Sunday, December 26, 2021

भाजपा के जश्न दिवस पर मनाया जायेगा काला दिवस: अजय महाजन

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 26 दिसंबर 2021  
जिस सरकार के सभी निर्णय जन विरोधी हों, जिस सरकार से हर वर्ग परेशान है वही भारतीय जनता पार्टी किस मुँह से अपनी सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने का जश्न मना रही है। यह बात नूरपुर के पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन ने रविवार को कांग्रेस सेवा दल बदूही पंचायत में आयोजित झंडा रस्म अदायगी आयोजन के मौके पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। 
महाजन ने कहा कि कांग्रेस इस दिवस को काले दिन के रूप में मनाएगी। साथ ही जिला स्तर पर ज़िलाधीश के माध्यम से राज्यपाल को सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि इस सरकार से हर वर्ग परेशान है। जिला कांगड़ा की बात की जाए तो यहां पिछले चार वर्षों से फोरलेन विस्थापित सरकार और मंत्रियों से गुहार लगा रहे हैं लेकिन आज तक उनकी कोई सुनवाई नही हो रही। 
उन्होंने कहा कि टाण्डा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत खराब है। लोगों को समय पर इलाज नही मिल रहा जिस कारण लोग बाहरी राज्यों में लूटने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि आज कांगड़ा जिला से अधिकतम कार्यालयों को बन्द कर उन्हें मंडी शिफ्ट किया जा रहा है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नाम पर आज तक कोई काम नही हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने जनता को हर तरह से प्रताड़ित करने का प्रयास किया है महंगाई, पढ़ाई और सेहत के नाम पर लोगों से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा सरकार को सबक सिखाएगी और सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।
इस मौके पर राम रक्खा, हरदीप सिंह (जिला परिषद), रघुनाथ सिंह, साहव सिंह, हरनाम सिंह, रोज़ी जम्वाल (ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष), विक्रम पठानिया, सुशील मिंटू (ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष), हरवन्स लाल आचार्य, शाम लाल, कर्म चंद, नेक राम, लाल चंद, विपन (पूर्व प्रधान), पपू मन्हास, वलदेब पप्पी, सतविंदर सिंह, जगदीश चौहान, राजन शर्मा, परषोतम प्रकाश साहिल महिला मोर्चा, युवा मोर्चा व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Saturday, December 25, 2021

नूरपुर: अब एक और महिला चरस सहित गिरफ्तार

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 25 दिसंबर 2021 
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के विभिन्न क्षेत्रों में आये दिन पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोवारियों की धरपकड़ की जा रही है। लोगों का अवैध नशे के कारोवार में लिप्त होना जहां चिंता का विषय है वहां सबसे बड़ी चिंता यह कि इसमें महिलाएं भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। अभी हाल ही में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गंगथ से एक महिला को चिट्टे सहित पकड़ा था। 
वहीँ शनिवार को  पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर स्थित जब्बर खड्ड (छतरोली) से पुलिस ने एक महिला से 277.1 ग्राम चरस बरामद की है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर उक्त महिला को चरस सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़ी गई महिला की पहचान विमला देवी, उम्र 42 बर्ष, पत्नी राजा, निवासी सांसी मोहल्ला (कपूरथला) पंजाब के रूप में हुई है। महिला के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।


Tuesday, December 21, 2021

गंगथ में महिला से 8.29 ग्राम चिट्टा एवं करेंसी बरामद

राकेश शर्मा (हिमाचल विज़िट) 21 दिसंबर 2021
 
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर की पुलिस चौकी गंगथ के तहत पुलिस ने एक औरत से हेरोइन/चिट्टा और नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी औरत के घर पर छापा मार कर उसके घर से हेरोइन/चिट्टा और नकदी बरामद की है।  
डीएसपी नूरपुर सुरेंदर शर्मा ने मामले के पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस को जानकारी मिली थी कि उक्त महिला अवैद नशे के कारोबार में संलिप्त है। जिसके आधार पर पुलिस ने स्थानीय पंचायत प्रधान एवं वार्ड सदस्य की उपस्थिति में बंदना पत्नी संजीव कुमार निवासी गंगथ, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के आवास की तलाशी ली गयी तो तलाशी के दौरान उसके पास से 8.29 ग्राम हेरोइन/चिट्टा और 22,500 रूपये के करेंसी नोट बरामद हुए। पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। 




Monday, December 20, 2021

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय: जानिए सभी बड़े और अहम फैसले


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार के लगभग दो लाख कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2016 से संशोधित वेतनमान प्रदान करने का निर्णय लिया गया। कर्मचारियों को जनवरी, 2022 का वेतन फरवरी, 2022 में संशोधित वेतनमान के अनुसार प्राप्त होगा। इससे राज्य के राजकोष पर प्रतिवर्ष चार हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय होगा। 1 जनवरी, 2016 से 31 दिसम्बर, 2021 तक के एरियर के बारे में अलग से निर्णय लिया जाएगा। प्रदेश सरकार कर्मचारियों को एरियर के रूप में पूर्व में ही लगभग पांच हजार करोड़ रुपये की अन्तरिम राहत प्रदान कर चुकी है। संशोधित वेतनमान के उपरान्त एक लाख पांच हजार एनपीएस कर्मचारियों के उच्च वेतन निर्धारण के चलते प्रदेश सरकार द्वारा न्यू पेंशन स्कीम के अन्तर्गत छः वर्ष के अंशदान के रूप में 260 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। बैठक में अनुबंध कमचारियों के वेतन में वृद्धि का भी निर्णय लिया गया। 
मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती (विरासत मामले समाधान) योजना, 2021 को लागू करने को भी अपनी सहमति प्रदान की। इससे कर, फीस, ब्याज, जुर्माना इत्यादि के एरियर जो वसूली के लिए लम्बित हों अथवा अपीलीय फोरम में लम्बित हों अथवा विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत लम्बित कर निर्धारण के निष्पादन के परिणामस्वरूप भविष्य में जमा होने हों, का निपटारा हो सकेगा। इस योजना से ऐसे देय कर मामलों को भी उजागर किया जा सकेगा जिनका अभी तक आंकलन न किया गया हो तथा हिमाचल प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम, 1954 के अन्तर्गत जिन मामलों में एरियर घोषित किया गया हो, उनका भी निपटारा किया जा सकेगा। इस योजना से ऐसे 1.68 लाख मामलों का निवारण किया जा सकेगा।
मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बस्सी को 15 बिस्तर के आयुर्वेदिक अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने और इस अस्पताल में विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों को सृजित एवं भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने लोगों की सुविधा के दृष्टिगत कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां के ठारू में नया पटवार वृत्त सृजित करने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने शिमला जिला के चैपाल विधानसभा क्षेत्र के कुपवी में नया उप-मंडल (नागरिक) खोलने को भी अपनी स्वीकृति दी।
बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में निरीक्षक के तीन पद अनुबंध आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हलाहन का नाम शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करने का भी निर्णय लिया।
बैठक में मंडी जिला के करसोग क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महोग, मंडी जिला के कमांद और कुल्लू जिला के बंजार क्षेत्र के गुशैणी में विज्ञान संकाय की कक्षाएं तथा सोलन जिला के अर्की क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बथालंग में वाणिज्य संकाय की कक्षाएं प्रारम्भ करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने मंडी जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंजी, बग्गी, नगर्वाइं, सेरी कोठी और तल्याहड़ में विद्यार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत विज्ञान संकाय की कक्षाएं प्रारम्भ करने का निर्णय लिया।
बैठक में मंडी जिला के सुन्दरनगर क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला मझास, सिराज-2 के काऊ, सुन्दरनगर के जाम्हो जलौण, तिम्बरू और नालिनी और  करसोग क्षेत्र मशोग स्कूल को राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने और विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों के सृजन व भरने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने मंडी जिला की ग्राम पंचायत जरल, ग्राम पंचायत बही सरही और ग्राम पंचायत कुफरीधार के कुफरीधार में स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने को अपनी स्वीकृति प्रदान की। इससे इन पंचायतों के लोगों को घर के समीप स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
बैठक में चम्बा जिला के जगत में लोगों की सुविधा के दृष्टिगत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया।
 बैठक में सोलन जिला के उप-स्वास्थ्य केंद्र कनैर को स्तरोन्नत कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने को भी स्वीकृति दी गई।
मंत्रिमंडल में कुल्लू जिला की ग्राम पंचायत रायसन के मझलीहार और ग्राम पंचायत देवघर के दोहलूनाला में उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलने का भी निर्णय लिया गया।
  मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाओं के पांच पद हिमाचल प्रदेश संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के माध्यम से नियमित आधार पर भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में मंडी जिला की सुन्दरनगर तहसील के नेरी गांव मंे फल आधारित वाइन एवं साइडर फैक्टरी स्थापित करने के लिए मै. मयूर इंडस्ट्रीज को आशय पत्र (लेटर आॅफ इंटेंट) जारी करने को भी स्वीकृति प्रदान की।
  मंत्रिमण्डल ने स्वर्ण जयंति ग्राम स्वरोजगार (परिवहन) योजना के प्रारूप को स्वीकृति प्रदान की जिससे बेरोजगार युवा इन रूटों पर रियायती कर दर पर 18 सीटर वाहन चला पाएंगे। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की बेहतर सुविधा तथा ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
मंत्रिमण्डल ने जिला चम्बा की उप-तहसील होली को तहसील में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।
बैठक में जिला मण्डी के बलद्वाड़ा तहसील के तहत ढलवाण में नई उप-तहसील खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने जिला कुल्लू की मनाली तहसील मंे मौजूदा पटवार सर्कलों को पुनः पुनर्गठित निर्माण कर छः नए पटवार सर्कल सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की। 
बैठक में जिला कांगड़ा के ज्वाली तहसील के मोहाल तथा मौजा पल्हौड़ा में 0-76-79 हेक्टेयर भूमि को एक रुपये के टोकन मूल्य पर निःशुल्क ईसीएचएस पाॅलीक्लिनिक के निर्माण के लिए भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के पक्ष में हस्तांतरित करने का निर्णय लिया।
बैठक में जिला कांगड़ा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में ड्रोन उड़ान प्रशिक्षण स्कूल स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी प्रदान की तथा इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने के लिए टर्म आॅफ इंगेजमेंट  को अन्तिम रूप देने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग को प्राधिकृत करने का निर्णय लिया। 
मंत्रिमण्डल ने अग्निशमन विभाग में 18 नकारा घोषित वाहनों के स्थान पर 16 नए वाहन खरीदनेे को स्वीकृति प्रदान की, इसमें छः वाटर टैंडर, चार वाटर बाउजर, चार कम्बाइन्ड फोम और कार्बन डाइआॅक्साइड (सीओटू) टैंडर और दो अडवांस वाटर टैंडर शामिल हैं। 
बैठक में जिला कुल्लू के आनी विधानसभा क्षेत्र के दूराह तथा कुशवा में राजकीय उच्च विद्यालय को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आवश्यक पदों के सृजन सहित स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।   
मंत्रिमण्डल ने जिला चम्बा के भरमौर क्षेत्र के निकन्ह तथा चम्बा क्षेत्र के कुरथला में राजकीय प्राथमिक पाठशाला को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में आवश्यक पदों के सृजन सहित स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।
बैठक में जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के गांव गुदाना, सुनयाड़ी तथा शलैंया में आवश्यक पदों के सृजन सहित नई प्राथमिक पाठशाला खोलने की स्वीकृति प्रदान की। 
बैठक में जिला सोलन के लोहड़घाट में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत कर इस स्वास्थ्य संस्थान में विभिन्न श्रेणियों के पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की। 
मंत्रिमण्डल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गगल शिकोड़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने तथा जिला सिरमौर के पनोग, जड़ावा तथा चान्दनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा इन स्वास्थ्य संस्थानों के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के  पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। 
बैठक में जिला कांगड़ा के डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में सामान्य सर्जरी विभाग के तहत अलग से गुर्दा प्रत्यारोपण सेल स्थापित करने का निर्णय लिया। 
मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के नेरचैक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के ट्राॅमा संेटर में विभिन्न श्रेणियों के विभिन्न पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। 
मंत्रिमण्डल के समक्ष राज्य में कोविड-19 की स्थिति तथा कोरोना वायरस की सम्भावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियों पर एक प्रस्तुति भी दी गई।

Friday, December 17, 2021

जसूर: बेखौफ चोर नक़दी, फोन व अन्य सामान सहित सीसीटीवी कैमरे भी ले उड़े

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 16 दिसंबर 2021 बेखौफ चोर नक़दी, फोन व अन्य सामान सहित सीसीटीवी कैमरे भी ले उड़े 
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर व आसपास के क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। बुधवार रात को जहाँ जसूर के साथ सटे छतरोली में बेखौफ चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़कर हजारों के सामान पर हाथ साफ किया वहीँ  जसूर के ही साथ सटे जाच्छ स्थित एक बाईक एजेंसी में सेंधमारी कर चोर हजारों की नकदी व अन्य चीजों के साथ सीसीटीवी कैमरे भी उड़ा ले गए। 
जाच्छ स्थित एक बाईक एजेंसी के मालिक सुधीर महाजन का कहना है कि बुधवार रात को चोर उनके शोरूम  से 10 हजार रूपये की नकदी, पांच चांदी के सिक्के, 2 फोन और 2 सीसीटीवी कैमरे अपने साथ ले उड़े। वहीँ एजेंसी में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरों की फुटेज भी रिकार्ड हुई है, जो कि शातिर चरों के गिरेबां तक पहुँचने के लिए पुलिस के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।  
वहीं एक अन्य घटना में चोरों ने जसूर के छतरोली में भी बुधवार रात को चार दुकानों के ताले तोड़कर हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। बेखौफ चोरों द्वारा आये दिन चोरी के घटनाओं को अंजाम दिए जाने से व्यापारियों के साथ ही आम जनता में भी दहशत का माहौल है। यहाँ आये दिन दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दिया जा रहा है।  
पुलिस थाना प्रभारी नूरपुर कल्याण सिंह ठाकुर का कहना है कि जाच्छ व अन्य जगहों पर हुई चोरियों को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। जाच्छ में हुई चोरी में चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है, चोरों की तलाश की जा रही है और चोर शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे। 

Tuesday, December 14, 2021

प्रदेश डिपो संचालक वेलफेयर समिति ने मंत्री के समक्ष रखीं अपनी मांगे


प्रदेश डिपो संचालक वेलफेयर समिति ने मंगलवार को समिति के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजिंदर गर्ग से धर्मशाला स्थित दाढ़ी में मुलाकात कर अपनी प्रमुख मांगें उनके समक्ष रखीं। समिति की मुख्य मांगों में होल्डर का 5 लाख का बीमा , चीनी पर प्रति किवंटल 7 रुपये मिलने वाली कमीशन को 143 रुपये , खाली बारदाने को डिपू होल्डर को देने तथा तीन किलोमीटर के दायरे और 2000 की जनसंख्या पर डिपू खोलना आदि प्रमुख मांगें थी । संघ के जिलाध्यक्ष सुदर्शन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति की इन सभी मांगों को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि इन मांगों को मानने के लिए तमाम डिपो संचालक वेलफेयर समिति के पदाधिकारी विभाग और मंत्री का धन्यवाद करते हैं। 
इस मौके पर जिला कांगड़ा के जिलाध्यक्ष नूरपुर से सुदर्शन शर्मा,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हर्ष ओबेरॉय धर्मशाला, राजेश ठाकुर उपाध्यक्ष पोंटा साहब, मुकेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष ऊना, सुनील कुमार सैनी पौंटा साहब,  टेक चंद सैनी मंडी, हरीश कुमार सिपी मंडी, मलकियत सिंह धालीवाल फतेहपुर, मोहमद इसरार सिरमौर, पवन सुत मनियारा उपाध्यक्ष जिला कांगड़ा अशोक शर्मा नाहन, योगेश पूरी उना, विकास पठानिया नूरपुर, जसवीर सिंह नूरपुर, मदन लाल नूरपुर राशि नॉर्वू नेगी कुल्लू, नारायण शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष कुल्लू ब अन्य सैंकड़ों की संख्या में डिपो संचालक मौजूद रहे ।  



Sunday, December 12, 2021

🔴जसूर: मोटर वाहन अधिनियम की उल्लंघना करने वालों के कटे चालान

राकेश शर्मा(हिमाचलविज़िट) 12 दिसंबर 2021

प्रमुख व्यवसायिक कस्बे जसूर में मोटर वाहन अधिनियम की उल्लंघना करने वालों पर आज नूरपुर पुलिस ने शिकंजा कसा। पुलिस ने वाहन चालकों के चालान काट कर 1500 रुपए जुर्माना वसूला।जसूर में लगाए इस नाके में 3 चालान किए गए।
नूरपुर सब इंस्पेक्टर राजिंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैफिक नियमो की अवहेलना करने वालों के खिलाफ यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग बिना हेलमेट के वाहन चलाते हैं और अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने युवा वर्ग से अपील की है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करे और गति को नियंत्रण में रखें।

Saturday, December 11, 2021

आज का दिन भारत बर्ष के किसानों के लिए हर्षोउल्लास का दिन: सुरेश पठानिया

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 11 दिसंबर 2021 
शनिवार को प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में प्रेस वार्ता के दौरान नूरपुर ब्लॉक् किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश पठानिया ने कहा कि आज का दिन भारत बर्ष के किसानों के लिए हर्षोउल्लास का दिन है। सुरेश पठानिया ने कहा कि पिछले एक बर्ष से किसान केन्द्र सरकार द्वारा पास किए गए काले कानूनों का विरोध कर रहे थे। लकिन आखिरकार किसानों की एकता ने केन्द्र सरकार को इन काले कानूनों को वापिस लेने पर मजबूर कर दिया। भले ही सरकार को देर से समझ आया लेकिन सरकार को किसानों की एकता के आगे अपने कदम पीछे खींचने के लिए मज़बूर होना ही पड़ा जिसके लिए सभी किसानों को वे बधाई देते हैं। सुरेश पठानिया ने कहा कि अगले बर्ष यूपी और पंजाब में चुनाव हैं किसान और मजदूर इन चुनावों में जबाव वर्तमान सरकार की विरुद्ध वोट करके जरुर देंगे


Thursday, December 9, 2021

नूरपुर: दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवको की मौत

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 09 दिसंबर 2021 
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के अंतर्गत पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर बौढ नामक स्थान पर बुधवार रात एक दर्दनाक मोटरसाइकिल हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे का कारण तेज रफ़्तार बताया जा रहा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात लगभग 11 बजे के करीब की बताई जा रही है। हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान सुशील कुमार (30 वर्ष)  पुत्र अंचल सिंह तथा कपूर दीन (25 वर्ष)  पुत्र शरीफ दीन निवासी कुलाहण तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के तौर पर बताई जा रही है। दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे और शराब के ठेके पर काम करते थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक जो कि शराब के ठेके से छुट्टी के बात बाईक नंबर एचपी-38डी-8648 पर सवार होकर जसूर से बौढ की तरफ जा रहे थी कि बोढ के पास ही उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक जामुन के पेड़ से टकरा गई जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिस कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 
नूरपुर थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीँ वीरवार सुबह दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।



Monday, December 6, 2021

नूरपुर: युवक से 502 ग्राम चरस बरामद

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 06 दिसंबर 2021 
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत लेतरी नामक स्थान के पास से नार्कोटिक्स के एक टीम ने एक युवक से चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। युवक से 502 ग्राम चरस बरामद की गई है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई वीरेंदर सिंह के नेतृत्व में नरकोटिक्स टीम धर्मशाला ने लेतरी के पास एक युवक को शक के आधार रोका तो युवक हड़बड़ा गया। नरकोटिकक्स टीम ने तलाशी के दौरान युवक से 502 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की।
पकडे गए युवक की पहचान संजय कुमार (26 वर्ष) पुत्र कश्मीर चाँद, निवासी गाओं घोड़ल, डाकघर सानन घाट, तहसील बसोहली, जिला कठुआ, जम्मू-कशमीर के तौर पर हुई है। 
डी.एस.पी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अवैध नशे के कारोबारियों  को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं किया जायेगा,  पुलिस की अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।