Thursday, December 9, 2021

नूरपुर: दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवको की मौत

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 09 दिसंबर 2021 
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के अंतर्गत पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर बौढ नामक स्थान पर बुधवार रात एक दर्दनाक मोटरसाइकिल हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे का कारण तेज रफ़्तार बताया जा रहा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात लगभग 11 बजे के करीब की बताई जा रही है। हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान सुशील कुमार (30 वर्ष)  पुत्र अंचल सिंह तथा कपूर दीन (25 वर्ष)  पुत्र शरीफ दीन निवासी कुलाहण तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के तौर पर बताई जा रही है। दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे और शराब के ठेके पर काम करते थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक जो कि शराब के ठेके से छुट्टी के बात बाईक नंबर एचपी-38डी-8648 पर सवार होकर जसूर से बौढ की तरफ जा रहे थी कि बोढ के पास ही उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक जामुन के पेड़ से टकरा गई जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिस कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 
नूरपुर थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीँ वीरवार सुबह दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।



No comments:

Post a Comment