प्रदेश डिपो संचालक वेलफेयर समिति ने मंगलवार को समिति के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजिंदर गर्ग से धर्मशाला स्थित दाढ़ी में मुलाकात कर अपनी प्रमुख मांगें उनके समक्ष रखीं। समिति की मुख्य मांगों में होल्डर का 5 लाख का बीमा , चीनी पर प्रति किवंटल 7 रुपये मिलने वाली कमीशन को 143 रुपये , खाली बारदाने को डिपू होल्डर को देने तथा तीन किलोमीटर के दायरे और 2000 की जनसंख्या पर डिपू खोलना आदि प्रमुख मांगें थी । संघ के जिलाध्यक्ष सुदर्शन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति की इन सभी मांगों को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि इन मांगों को मानने के लिए तमाम डिपो संचालक वेलफेयर समिति के पदाधिकारी विभाग और मंत्री का धन्यवाद करते हैं।
इस मौके पर जिला कांगड़ा के जिलाध्यक्ष नूरपुर से सुदर्शन शर्मा,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हर्ष ओबेरॉय धर्मशाला, राजेश ठाकुर उपाध्यक्ष पोंटा साहब, मुकेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष ऊना, सुनील कुमार सैनी पौंटा साहब, टेक चंद सैनी मंडी, हरीश कुमार सिपी मंडी, मलकियत सिंह धालीवाल फतेहपुर, मोहमद इसरार सिरमौर, पवन सुत मनियारा उपाध्यक्ष जिला कांगड़ा अशोक शर्मा नाहन, योगेश पूरी उना, विकास पठानिया नूरपुर, जसवीर सिंह नूरपुर, मदन लाल नूरपुर राशि नॉर्वू नेगी कुल्लू, नारायण शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष कुल्लू ब अन्य सैंकड़ों की संख्या में डिपो संचालक मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment