Saturday, December 25, 2021

नूरपुर: अब एक और महिला चरस सहित गिरफ्तार

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 25 दिसंबर 2021 
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के विभिन्न क्षेत्रों में आये दिन पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोवारियों की धरपकड़ की जा रही है। लोगों का अवैध नशे के कारोवार में लिप्त होना जहां चिंता का विषय है वहां सबसे बड़ी चिंता यह कि इसमें महिलाएं भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। अभी हाल ही में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गंगथ से एक महिला को चिट्टे सहित पकड़ा था। 
वहीँ शनिवार को  पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर स्थित जब्बर खड्ड (छतरोली) से पुलिस ने एक महिला से 277.1 ग्राम चरस बरामद की है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर उक्त महिला को चरस सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़ी गई महिला की पहचान विमला देवी, उम्र 42 बर्ष, पत्नी राजा, निवासी सांसी मोहल्ला (कपूरथला) पंजाब के रूप में हुई है। महिला के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।


No comments:

Post a Comment