Monday, December 6, 2021

नूरपुर: युवक से 502 ग्राम चरस बरामद

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 06 दिसंबर 2021 
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत लेतरी नामक स्थान के पास से नार्कोटिक्स के एक टीम ने एक युवक से चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। युवक से 502 ग्राम चरस बरामद की गई है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई वीरेंदर सिंह के नेतृत्व में नरकोटिक्स टीम धर्मशाला ने लेतरी के पास एक युवक को शक के आधार रोका तो युवक हड़बड़ा गया। नरकोटिकक्स टीम ने तलाशी के दौरान युवक से 502 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की।
पकडे गए युवक की पहचान संजय कुमार (26 वर्ष) पुत्र कश्मीर चाँद, निवासी गाओं घोड़ल, डाकघर सानन घाट, तहसील बसोहली, जिला कठुआ, जम्मू-कशमीर के तौर पर हुई है। 
डी.एस.पी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अवैध नशे के कारोबारियों  को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं किया जायेगा,  पुलिस की अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। 

No comments:

Post a Comment