Tuesday, December 21, 2021

गंगथ में महिला से 8.29 ग्राम चिट्टा एवं करेंसी बरामद

राकेश शर्मा (हिमाचल विज़िट) 21 दिसंबर 2021
 
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर की पुलिस चौकी गंगथ के तहत पुलिस ने एक औरत से हेरोइन/चिट्टा और नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी औरत के घर पर छापा मार कर उसके घर से हेरोइन/चिट्टा और नकदी बरामद की है।  
डीएसपी नूरपुर सुरेंदर शर्मा ने मामले के पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस को जानकारी मिली थी कि उक्त महिला अवैद नशे के कारोबार में संलिप्त है। जिसके आधार पर पुलिस ने स्थानीय पंचायत प्रधान एवं वार्ड सदस्य की उपस्थिति में बंदना पत्नी संजीव कुमार निवासी गंगथ, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के आवास की तलाशी ली गयी तो तलाशी के दौरान उसके पास से 8.29 ग्राम हेरोइन/चिट्टा और 22,500 रूपये के करेंसी नोट बरामद हुए। पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। 




No comments:

Post a Comment