Friday, December 17, 2021

जसूर: बेखौफ चोर नक़दी, फोन व अन्य सामान सहित सीसीटीवी कैमरे भी ले उड़े

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 16 दिसंबर 2021 बेखौफ चोर नक़दी, फोन व अन्य सामान सहित सीसीटीवी कैमरे भी ले उड़े 
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर व आसपास के क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। बुधवार रात को जहाँ जसूर के साथ सटे छतरोली में बेखौफ चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़कर हजारों के सामान पर हाथ साफ किया वहीँ  जसूर के ही साथ सटे जाच्छ स्थित एक बाईक एजेंसी में सेंधमारी कर चोर हजारों की नकदी व अन्य चीजों के साथ सीसीटीवी कैमरे भी उड़ा ले गए। 
जाच्छ स्थित एक बाईक एजेंसी के मालिक सुधीर महाजन का कहना है कि बुधवार रात को चोर उनके शोरूम  से 10 हजार रूपये की नकदी, पांच चांदी के सिक्के, 2 फोन और 2 सीसीटीवी कैमरे अपने साथ ले उड़े। वहीँ एजेंसी में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरों की फुटेज भी रिकार्ड हुई है, जो कि शातिर चरों के गिरेबां तक पहुँचने के लिए पुलिस के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।  
वहीं एक अन्य घटना में चोरों ने जसूर के छतरोली में भी बुधवार रात को चार दुकानों के ताले तोड़कर हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। बेखौफ चोरों द्वारा आये दिन चोरी के घटनाओं को अंजाम दिए जाने से व्यापारियों के साथ ही आम जनता में भी दहशत का माहौल है। यहाँ आये दिन दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दिया जा रहा है।  
पुलिस थाना प्रभारी नूरपुर कल्याण सिंह ठाकुर का कहना है कि जाच्छ व अन्य जगहों पर हुई चोरियों को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। जाच्छ में हुई चोरी में चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है, चोरों की तलाश की जा रही है और चोर शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे। 

No comments:

Post a Comment