शनिवार को प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में प्रेस वार्ता के दौरान नूरपुर ब्लॉक् किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश पठानिया ने कहा कि आज का दिन भारत बर्ष के किसानों के लिए हर्षोउल्लास का दिन है। सुरेश पठानिया ने कहा कि पिछले एक बर्ष से किसान केन्द्र सरकार द्वारा पास किए गए काले कानूनों का विरोध कर रहे थे। लकिन आखिरकार किसानों की एकता ने केन्द्र सरकार को इन काले कानूनों को वापिस लेने पर मजबूर कर दिया। भले ही सरकार को देर से समझ आया लेकिन सरकार को किसानों की एकता के आगे अपने कदम पीछे खींचने के लिए मज़बूर होना ही पड़ा जिसके लिए सभी किसानों को वे बधाई देते हैं। सुरेश पठानिया ने कहा कि अगले बर्ष यूपी और पंजाब में चुनाव हैं किसान और मजदूर इन चुनावों में जबाव वर्तमान सरकार की विरुद्ध वोट करके जरुर देंगे।
No comments:
Post a Comment