Sunday, November 28, 2021

भलून में व्यक्ति से 415 ग्राम चरस बरामद: मामला दर्ज

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 28 नवंबर 2021
स्टेट नारकोटिक्स सेल कांगड़ा की टीम द्वारा पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत भलून गॉव में एक व्यक्ति से 415 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स सेल कांगड़ा एइसआई करतार सिंह के नेतृत्व में स्टेट नारकोटिक्स सेल कांगड़ा की एक टीम द्वारा गॉव भलून में  गश्त के दौरान भलून चौक पर शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके थैले से 415 ग्राम चरस बरामद की गई। 
जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया स्टेट नारकोटिक्स सेल की टीम ने गश्त के दौरान भलून चौक से अनिल कुमार] पुत्र महशु राम, निवासी गॉंव कोपड़ा से 415 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment