Sunday, November 28, 2021

नूरपुर के पास HRTC बस और टिप्पर के बीच भिड़ंत

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 28 नवंबर 2021 

पठानकोट मण्डी राष्ट्रीय राजमार्ग 154 स्थित पर नूरपुर और बौड़ के बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस और एक टिप्पर के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गई। गनीमत रही की इस भिड़ंत में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पठानकोट से बैजनाथ की ओर जा रही थी तो वहीँ टिप्पर नूरपुर से जसूर की ओर आ रहा था की बोड के पास दोनों की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में किसी भी सवारी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
वहीँ भिंड़त के बाद पठानकोट मण्डी राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर लगभग 30 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही जिसे कि बाद ट्रैफिक पुलिस ने आ कर क्षतिग्रस्त बाहनो को साइड में करवाकर मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खुलवाया।

No comments:

Post a Comment