Friday, November 19, 2021

कृषि कानून वापसी पर जसूर में चले पटाखे

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 19 नवंबर 2021

उपमण्डल नूरपुर के प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में किसानो ने तीनों कृषि कानून बापिस लिए जाने पर कांग्रेस के झंडे तले विजय जलूस निकाला और ने ढोल बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया। किसान बिल वापिस लिए जाने पर किसान नेता सुरेश पठानिया ने कहा कि यह उन सभी किसानों की जीत है जो लगातार इन काले कानूनों का विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र के नेता बड़े दिनों से यह कह रहे थे कि यह बिल किसान हितैषी है लेकिन अब उन्हें भी एहसास हुआ कि यह बिल किसान विरोधी हैं। 
उन्होंने कहा कि जब तक सरकार एमएसपी लागू करने की गारंटी नही देती और जब तक शहीद किसानों को मुआवजा नही दिया जाता यह आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा। इस दौरान किसानो ने कांग्रेस के झंडे तले विजय जलूस निकाला और ढोल बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
इस मौके पर सुशील कुमार मिंटू (ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष), बलदेव पप्पी, पपू मन्हास, पपू महाजन, रजनीश शर्मा, विनय कुमार (पार्षद), राजन शर्मा, सतवीर सिंह (उपप्रधान हटली), अभिनव सूद, सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment