Monday, November 29, 2021

वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने सुखार पंचायत को भेंट की लाखों की सौगात

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 29 नवंबर 2021 
वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के तहत सुखार पंचायत में 54 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ठोस कूड़ा-कचरा प्रबंधन सयंत्र तथा 19 लाख रुपए की लागत के चिल्ड्रन पार्क का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने सात लाख रुपए से निर्मित सामुदायिक भवन भी जनता को समर्पित किया। वहीँ इस मौके पर उन्होंने उन्होंने मोक्षधाम में भगवान शिवजी की प्रतिमा का भी अनावरण किया। इस मौके पर एसडीएम अनिल भारद्वाज, ज़िला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा, बीडीओ श्याम सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
वन मंत्री ने बताया कि कूड़ा सयंत्र के बनने से जहां पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाने में मदद मिलेगी, वहीं पर्यावरण सरक्षंण के साथ-साथ वातावरण भी शुद्ध होगा। उन्होंने बताया कि पंचायत में बनने वाले चिल्ड्रन पार्क पर 19 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। जिसमें चारदीवारी, सैर के लिए ट्रैक, बेंच, झूले तथा सोलर लाइट तथा स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त बच्चों को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए पार्क में बास्केटबॉल तथा वॉलीबॉल के कॉर्ट भी बनाए जायेंगे।
उन्होंने पंचायत में गत चार वर्षो में करवाए गए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि यहां पर लगभग तीन करोड़ रुपए व्यय किए जा चुके हैं। जिसमें मोक्षधाम को विकसित करने पर 35 लाख रुपए खर्च किये गए हैं।
राकेश पठानिया ने कहा कि पंचायतें समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका में ग्रामीण संसद के रूप में कार्य करती हैं। पंचायतों पर न्याय और ग्रामीण विकास की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी रहती है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का हर परिवार से सीधा संपर्क रहता है जिस कारण वे हर परिवार की समस्या को भलीभांति जानते हैं। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को नि:स्वार्थ भावना से जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया।
पठानिया ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा करने के साथ ही उन्हें धरातल पर लागू किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा पंचायतों के विकास कार्यों के लिये धन की कोई कमी नहीं है। 14वें तथा 15वें वित्तायोग में पंचायतों में विकास कार्यों को गति देने के लिए अधिक धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से योजनाओं की पूर्ण जानकारी रखने का आह्वान किया ताकि पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
उन्होंने इसके पश्चात ग्राम पंचायत चरुड़ी में जन संवाद कार्यक्रम में भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस पंचायत में पेयजल योजनाओं के सुधार पर 1 करोड़ 16 लाख रुपए खर्च किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लोगों की मांग पर सड़कों तथा पुलों का जाल बिछाया जा रहा है ताकि ग्रामीण आर्थिकी सुदृढ़ हो सके।
उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया।
बीडीसी सदस्य नवीन कुमार तथा ज़िला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने भी अपने-अपने विचार रखे।
घोषणाएं
वन मंत्री ने सुखार में स्टेडियम निर्माण के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। बिजली की समस्या से निज़ात दिलाने के लिए 100 केवीए ट्रांसफार्मर की क्षमता को 250 केवीए करने, एससी मोहल्ला में 25 केवीए की क्षमता को 63 केवीए करने तथा सरनूह में 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर शीघ्र लगाने की घोषणा की।
उन्होंने सुखार से सलाहन सड़क कार्य को शीघ्र शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने मुस्लिम समुदाय की मांग पर कब्रिस्तान के लिए जगह देने व फेंसिंग करवाने की भी घोषणा की।
उन्होंने चरुड़ी पंचायत के नवांशहर में ग्राउंड बनाने के लिए 10 लाख रुपए, तीन रास्तों के निर्माण के लिए पांच-पांच लाख रुपए, महिला मंडल को साढ़े तीन लाख रुपए देने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर ज़िला परिषद जगदीश बग्गा, प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा, बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता पीसी चंदेल, ब्लॉक के एसडीओ अमन रिहालिया, ज़िला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार, पंचायत प्रधान सोनिका देवी, उप प्रधान रविंद्र सिंह, चरुड़ी पंचायत की प्रधान समस्या देवी, उपप्रधान श्याम जरियाल, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सन्नी शाहन, जेई राकेश चौधरी, तकनीकी सहायक बलवान सिंह, समाजसेवी राकेश शर्मा, पूर्व नायब तहसीलदार प्रेम शर्मा सहित पंचायत प्रतिनिधि व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment