नूरपुर क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। बाइक चोरी का एक और मामला नूरपुर के कंडवाल से सामने आया है। ताज़ा मामले में कंडवाल स्थित हिमाचल ग्रामीण बैंक में कार्यरत कर्मचारी की बाइक उसके घर के बहार से कोई उठा ले गया।
मामले की पुष्टि करते हुए नूरपुर पुलिस थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ (राजस्थान) निवासी राजेंद्र चौधरी पुत्र भीखा राम जो की कंडवाल स्थित ग्रामीण बैंक के शाखा में कार्य करता है ने पुलिस चौकी कंडवाल में में शिकायत दर्ज करवाई है कि गत रात्रि उसने अपने बाइक नंबर एचपी 38 बी 4310 कंडवाल में अपने किराये के मकान के बाहर सड़क किनारे खड़ी की थी। लेकिन सुबह उठ कर जब उसने देखा तो बाइक वहां नहीं थी।
सभी जगह ढूंढने के बाद भी जब बाइक नहीं मिले तो कंडवाल पुलिस चौकी में इस संबंध शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment