राकेश शर्मा(हिमाचलविज़िट) 05 नवंबर 2021
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने तत्काल प्रभाव से पैट्रोल 5 रूपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रूपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क कम करने के लिए केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय से देश के लोगों को काफी राहत मिली है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने भी प्रदेश में पैट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में तत्काल प्रभाव से पैट्रोल 12 रूपये प्रति लीटर और डीजल 17 रूपये प्रति लीटर सस्ता होगा।
No comments:
Post a Comment