Saturday, November 13, 2021

जसूर में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर नूरपुर पुलिस ने कसा शिकंजा: 41चालान

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 13 नवंबर 2021
उपमंडल नूरपुर के प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर पुलिस ने शिकंजा कस्ते हुए चालान काट कर जुर्माने बसूला। 
प्रमुख व्यवसायिक कस्बा जसूर में शनिवार को मोटर वाहन अधिनियमें की उल्लंघना करने वालों पर नूरपुर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा कस्ते हुए नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान काट कर लगभग 24000 रुपए जुर्माना वसूला। 
डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में लगाए नाके में 41 वाहनों के चालान काटे गए। डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि ट्रैफिक नियमो की अवहेलना करने वालों के खिलाफ यह अभियान पूरे नूरपुर उपमंडल में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने मे आया है कि युवा वर्ग बिना हेलमेट के वाहन चलाते हैं और अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। 
डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने लोगों, खासकर युवा वर्ग से अपील की है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करे और गति को नियंत्रण में रखें। वहीं उन्होंने चौपहिया वाहन चालकों से भी सीट बेल्ट पहनने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि अगर उनका बच्चा नाबालिग है तो उसे वाहन चलाने के लिए न दें। 

No comments:

Post a Comment