Tuesday, October 31, 2023

नूरपुर उपमंडल: दो दिन में इंतकाल के 514 मामलों का निपटारा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 31 अक्तूबर 2023 
प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व मामलों के घरद्वार के नजदीक त्वरित निपटारे के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत नूरपुर उपमंडल में दो दिनों में इंतकाल (म्यूटेशन) के 514 मामलों का निपटारा किया गया। जानकारी देते हुए एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बताया कि नूरपुर तहसील के तहत तहसीलदार राधिका तथा नायब तहसीलदार अयूब मोहम्मद ने 315 इंतकाल के मामलों का निपटारा किया। जबकि सदवां उप तहसील में नायब तहसीलदार ज्ञान चंद की देखरेख में 199 इंतकाल किए गए।
एसडीएम ने बताया कि उपमंडल के तहत इंतकाल के कुल 1125 मामले लंबित थे जिसमें से 514 मामलों का निपटारा कर दिया गया है। जबकि लोगों के गैर हाजिर रहने तथा कुछ विवादित मामलों के कारण इंतकाल के 611 मामले शेष रह गए हैं। उन्होंने बताया कि जो मामले किसी कारणवश लंबित रह गए हैं उनके शीघ्र निपटारे के प्रयास किए जाएंगे।
गुरसिमर सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा लोगों के लंबित अन्य राजस्व मामलों के त्वरित निपटारे के लिए विशेष पग उठाए जा रहे हैं ताकि लोगों को राजस्व मामलों के लिए बार-बार कार्यालयों में ना आना पड़े।
उन्होंने इंतकाल मुहिम को सफल बनाने के लिए राजस्व विभाग के सभी अधिकारिओं, कर्मचारियों तथा लोगों का आभार व्यक्त किया है।

Tuesday, October 24, 2023

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले विराट कोहली

समाचार हिमाचल: 24 अक्तूबर 2023



मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से सोमवार को धर्मशाला में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भेंट की। इस दौरान दोनों के मध्य क्रिकेट को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में निर्णायक पारी खेलने के लिए बधाई दी। उन्होंने विश्व कप में भारतीय टीम के विजय अभियान जारी रखने पर प्रदेशवासियों की ओर से शुभकामनाएं भी दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया इस बार विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है। हर भारतीय की भी कामना है कि भारतीय टीम एक बार फिर विश्व कप जीते।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी तेजिंद्र बिटटू, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा और विधायक सुधीर शर्मा भी उपस्थित थे।

Monday, October 9, 2023

सरकार पैसे की कमी का बहाना न बनाए: हि०प०प०नि०पैं०क०सं०

राकेश शर्मा (जसूर) 09 अक्तूबर 2023 सरकार पैसे की कमी का बहाना न बनाए: 

हिमाचल पथ परिवहन निगम पेंशनर्स कल्याण संगठन द्वारा नूरपुर व धर्मशाला ज़ोन की इकाइयों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन जसूर में सोमवार को किया गया। बैठक में भरी संख्या में नूरपुर तथा धर्मशाला ज़ोन के पेंशनर्स उपस्थित रहे। बैठक में हिमाचल पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन ने पेंशन के भुगतान को लेकर स्थाई समाधान अर्थात ट्रेजरी के माध्यम से भुगतान की मांग उठाई। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के जिला महासचिव रघुवीर सिंह ने कहा कि परिवहन प्रबंधन सितंबर माह की पेंशन का अभी तक भुगतान करने में नाकाम रहा है, जिससे वृद्धावस्था में पेंशनर्स को जीवन यापन करने में भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि परिवहन पेंशनर वही कुछ मांग रहे हैं जो वित्तीय लाभ सरकारी पेंशनर ले रहे हैं। अपनी मांगों के संबंध में रघुवीर सिंह ने कहा कि उनके चिकित्सा बिल गत दो वर्ष से अटके पड़े हैं। उन्हें आयु आधारित भत्ता 5-10-15 फ़ीसदी तथा पुराना डीए का 40% बकाया भत्ता हाई कोर्ट के निर्णय के बावजूद नहीं दिया जा रहा है। सरकारी स्तर पर नए वेतनमान के एरियर की पहली किश्त भी नहीं दी गई है। इस सौतेले व्यवहार से परिवहन पेंशनर्स में भारी रोष पाया जा रहा है।
बैठक में एकमत से प्रस्ताव पारित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु से गुहार लगाई गई कि वह अपने परिवहन परिवार के सदस्यों की जल्द सुध लें तथा उन्हें वृद्धावस्था में पेश आ रही कठिनाइयों का समाधान करें। इस दौरान संगठन उपाध्यक्ष रणजीत सिंह व प्रधान रमेश कालिया ने आगामी दिवाली के मध्यनजर देय महंगाई भत्ते की किस्तों की मांग भी उठाई।