![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi07WeugW9eQeDGa7r06Ri8riAC0h_P6a8FcHzjFE_y_QP34oLwgLfgkV99SVPBvIz81xY2-wEVK1tqTM7AJvVtVELlRoy59zPu2ytwhqmupTAP71sNTrn8CEUWX0Q5Urbr1wayHo7z0SDSYdAeLqKi3DtLAiRfI8XMbwC4aq5s8Qcd9cpNVpK2DANCUTqQ/w640-h206/PIC1.jpg)
हिमाचल पथ परिवहन निगम पेंशनर्स कल्याण संगठन द्वारा नूरपुर व धर्मशाला ज़ोन की इकाइयों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन जसूर में सोमवार को किया गया। बैठक में भरी संख्या में नूरपुर तथा धर्मशाला ज़ोन के पेंशनर्स उपस्थित रहे। बैठक में हिमाचल पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन ने पेंशन के भुगतान को लेकर स्थाई समाधान अर्थात ट्रेजरी के माध्यम से भुगतान की मांग उठाई। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के जिला महासचिव रघुवीर सिंह ने कहा कि परिवहन प्रबंधन सितंबर माह की पेंशन का अभी तक भुगतान करने में नाकाम रहा है, जिससे वृद्धावस्था में पेंशनर्स को जीवन यापन करने में भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि परिवहन पेंशनर वही कुछ मांग रहे हैं जो वित्तीय लाभ सरकारी पेंशनर ले रहे हैं। अपनी मांगों के संबंध में रघुवीर सिंह ने कहा कि उनके चिकित्सा बिल गत दो वर्ष से अटके पड़े हैं। उन्हें आयु आधारित भत्ता 5-10-15 फ़ीसदी तथा पुराना डीए का 40% बकाया भत्ता हाई कोर्ट के निर्णय के बावजूद नहीं दिया जा रहा है। सरकारी स्तर पर नए वेतनमान के एरियर की पहली किश्त भी नहीं दी गई है। इस सौतेले व्यवहार से परिवहन पेंशनर्स में भारी रोष पाया जा रहा है।
बैठक में एकमत से प्रस्ताव पारित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु से गुहार लगाई गई कि वह अपने परिवहन परिवार के सदस्यों की जल्द सुध लें तथा उन्हें वृद्धावस्था में पेश आ रही कठिनाइयों का समाधान करें। इस दौरान संगठन उपाध्यक्ष रणजीत सिंह व प्रधान रमेश कालिया ने आगामी दिवाली के मध्यनजर देय महंगाई भत्ते की किस्तों की मांग भी उठाई।
No comments:
Post a Comment