Thursday, May 16, 2024

जानिए: चुनाव व्यय पर्यवेक्षक प्रतिभा चौधरी ने क्यों किया अंतर्राज्यीय नाकों का दौरा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक प्रतिभा चौधरी ने नूरपुर में लोकसभा चुनावों से सम्बंधित तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कंडवाल, ढांगू और लोधवां में पुलिस द्वारा स्थापित अंतर्राज्यीय नाकों का निरीक्षण किया तथा प्रशासन व पुलिस द्वारा किए गए इंतजामों का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनावों के दौरान स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों की शत -प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित बनाना सभी का दायित्व है। 
 
 उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की सीमा सीमांत राज्य पंजाब के साथ लगती होने के कारण बाहरी राज्यों से ज़िला की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की गहनता से चेकिंग करना तथा अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर रखना जरूरी है। जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों को हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के साथ चौकसी बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
इस मौके पर पुलिस उप अधीक्षक विशाल वर्मा ने पुलिस ज़िला नूरपुर द्वारा किए गए प्रबन्धों व तैयारियों बारे जानकारी दी।



No comments:

Post a Comment