मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गंगथ नगर इकाई द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अंजली पठानियां (समाजसेवी), मुख्य वक्ता रोहित धीमान व कार्यक्रम अध्यक्ष विशाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता रोहित धीमान ने बताया की विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित और राष्ट्रहित में कार्य करती आई है। जब-जब इस देश के अंदर कोई भयंकर संकट आया है, तो विद्यार्थी परिषद देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चली है।
रोहित धीमान ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास विकास के बारे में विद्यार्थियों को बताया की विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कैसे कोविड काल में अपनी जान की परवाह किए बिना निस्वार्थ भाव से कार्य किया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के बीच काम करता है और पढ़ने के साथ-साथ विद्यार्थियों के अंदर देशभक्ति का भाव भी भरता है।
No comments:
Post a Comment