Thursday, May 15, 2025

बेली राम मेमोरियल पoवoमाo विद्यालय ग्योरा का वार्षिक परिणाम रहा शत-प्रतिशत, सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 15 मई 2025

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में बेली राम मेमोरियल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ग्योरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, जो विद्यालय के लिए गौरव का विषय है।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री विजय सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष विद्यालय से दसवीं कक्षा की परीक्षा में कुल 23 छात्रों ने भाग लिया और सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की।
छात्रा पारनीत कौर ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं अक्षरा ने 96 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान और मुस्कान ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य तथा समस्त विद्यालय स्टाफ ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है। यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का संयुक्त परिणाम है।

ईशा चौधरी ने प्रदेश भर में पाया आठवां स्थान, 700 में से 689 अंक प्राप्त कर नूरपुर का नाम किया रोशन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 15 मई 2025
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा आज घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में पीएम श्री बीटीसी कन्या विद्यालय, नूरपुर की छात्रा ईशा चौधरी ने पूरे प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त कर न सिर्फ अपने विद्यालय बल्कि परिवार और नूरपुर क्षेत्र का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है। ईशा ने 700 में से 689 अंक प्राप्त किए हैं।
ईशा चौधरी नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की भलूण पंचायत के बारल गांव की निवासी हैं। उनके पिता रशपाल सिंह प्रिंटिंग का कार्य करते हैं जबकि माता सोनी देवी एक गृहिणी हैं। ईशा का एक छोटा भाई है जो इस समय आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है।
ईशा की माता ने बताया कि वह शुरू से ही पढ़ाई में बहुत मेहनती रही है और ज़्यादातर समय पढ़ाई में ही व्यस्त रहती है।
ईशा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को देते हुए कहा मैं बहुत खुश हूं और मेरी इस सफलता के पीछे मेरे माता-पिता और अध्यापकों का बड़ा योगदान है जिन्होंने हर पल मेरा साथ दिया।
भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा कि वह आगे चलकर साइंटिस्ट बनना चाहती हैं और देश की सेवा में योगदान देना चाहती हैं।

HPBOSE HP Board 10th Result 2025 Live: हिमाचल बोर्ड 10वीं रिजल्ट Direct Link





हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) गुरुवार दोपहर को कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस साल 4 मार्च से 22 मार्च, 2025 तक आयोजित की गई थीं।


रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें:



Saturday, May 10, 2025

SDM नूरपुर की जनता से अपील || भारत-पाक सीमा तनाव



भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए एवं क्षेत्रीय सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम गुरसिमर सिंह द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे वर्तमान परिस्थिति को गंभीरता से लेते हुए बिना किसी आवश्यक कारण के घर से बाहर निकलने से परहेज करें और सुरक्षा की दृष्टि से अपने घर की बालकनी या छत पर खड़े होने से भी बचें।
एसडीएम ने कहा कि पठानकोट सीमा क्षेत्र के समीप होने के कारण नूरपुर क्षेत्र विशेष रूप से संवेदनशील श्रेणी में आता है। ऐसी स्थिति में उन्होंने नागरिकों से यह आग्रह किया जाता है कि वे अनावश्यक यात्रा करने से बचें एवं प्रशासन द्वारा जारी किसी भी दिशा-निर्देश का पूर्ण पालन करें।
उन्होंने बताया कि प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और आवश्यकतानुसार सभी एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त सूचना पर ही भरोसा करें। आपातकालीन स्थिति में सहायता हेतु कंट्रोल रूम नंबर +91 189 329 9400 पर संपर्क किया जा सकता है।  

Thursday, May 1, 2025

प्रशासन के लिए चुनौती - चक्की खड्ड में बेलगाम अवैध खनन, माफिया मशीनों के दम पर चीर रहे नदी का सीना

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 01 अप्रैल 2025 

उपमंडल नूरपुर की चक्की खड्ड में अवैध खनन का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन हो या रात, खनन माफिया भारी मशीनरी के जरिए चक्की खड्ड को छलनी करने में जुटा हुआ है। हालात यह हैं कि सुबह जो खड्ड समतल नजर आती है, वह शाम होते-होते गहरी खाइयों में बदल जाती है।
खनन माफिया न सिर्फ नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है, बल्कि प्रशासन और पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में भी सफल हो रहा है। जब भी कोई छापेमारी होती है, माफिया के गुर्गे नागाबाड़ी, बदूही, परगना, खन्नी, मैरा जैसे क्षेत्रों में सड़कों पर पहरा देकर पुलिस या विभागीय दल की गतिविधियों पर नजर रखते हैं। जैसे ही कोई सरकारी वाहन दिखाई देता है, तुरंत माफिया को सूचित कर दिया जाता है, जिससे उन्हें भागने का पूरा मौका मिल जाता है।
वीरवार को खन्नी क्षेत्र के कुड्डी, मैरा, बिल्ला टाल नाला आदि स्थानों पर दर्जनों जेसीबी और टिप्पर खनन में जुटे पाए गए। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा, लेकिन हमेशा की तरह माफिया अपने नेटवर्क के चलते फरार हो गया। 
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन वाकई इस अवैध खनन पर अंकुश लगाना चाहता है, तो केवल दिखावटी छापेमारी से काम नहीं चलेगा। एक ठोस और गुप्त रणनीति बनाकर ही माफिया को शिकंजे में कसा जा सकता है।
इस संबंध में डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि, अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। वीरवार को भी पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी थी, लेकिन माफिया फरार हो गया। आगे सख्त कदम उठाए जाएंगे।
अब देखना यह है कि प्रशासन कब इस नेटवर्क को तोड़ने और ‘भागते खनन माफिया’ के खेल को रोकने में सफल होता है।