
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में बेली राम मेमोरियल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ग्योरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, जो विद्यालय के लिए गौरव का विषय है।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री विजय सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष विद्यालय से दसवीं कक्षा की परीक्षा में कुल 23 छात्रों ने भाग लिया और सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की।
छात्रा पारनीत कौर ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं अक्षरा ने 96 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान और मुस्कान ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य तथा समस्त विद्यालय स्टाफ ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है। यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का संयुक्त परिणाम है।