Saturday, May 10, 2025

SDM नूरपुर की जनता से अपील || भारत-पाक सीमा तनाव



भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए एवं क्षेत्रीय सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम गुरसिमर सिंह द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे वर्तमान परिस्थिति को गंभीरता से लेते हुए बिना किसी आवश्यक कारण के घर से बाहर निकलने से परहेज करें और सुरक्षा की दृष्टि से अपने घर की बालकनी या छत पर खड़े होने से भी बचें।
एसडीएम ने कहा कि पठानकोट सीमा क्षेत्र के समीप होने के कारण नूरपुर क्षेत्र विशेष रूप से संवेदनशील श्रेणी में आता है। ऐसी स्थिति में उन्होंने नागरिकों से यह आग्रह किया जाता है कि वे अनावश्यक यात्रा करने से बचें एवं प्रशासन द्वारा जारी किसी भी दिशा-निर्देश का पूर्ण पालन करें।
उन्होंने बताया कि प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और आवश्यकतानुसार सभी एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त सूचना पर ही भरोसा करें। आपातकालीन स्थिति में सहायता हेतु कंट्रोल रूम नंबर +91 189 329 9400 पर संपर्क किया जा सकता है।  

1 comment: