Monday, July 21, 2025

जब्बर खड्ड में जल प्रलय के बीच NDRF का साहसी बचाव अभियान, ऑपरेटर को जिंदा निकाला

राकेश शर्मा (जसूर) 21 जुलाई
बीते दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण जब्बर खड्ड का जलस्तर अचानक खतरनाक रूप से बढ़ गया, जिससे बोड़ क्षेत्र के पास स्थित श्मशान घाट इलाके में बने आई.पी.एच. पंप हाउस में तैनात एक ऑपरेटर भीतर ही फंस गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम नूरपुर ने तुरंत एनडीआरएफ से सहायता मांगी। सूचना मिलते ही 14वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीम श्री रजनीश शर्मा (द्वितीय कमान अधिकारी) के निर्देशन में राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर रवाना हुई।
तेज़ बहाव, फिसलन भरी ज़मीन और लगातार बरसते पानी के बीच टीम ने पूरी सतर्कता और प्रशिक्षित तकनीक के साथ ऑपरेटर को सुरक्षित बाहर निकाला। एनडीआरएफ ने न केवल समय पर कार्रवाई की, बल्कि सभी सुरक्षा मानकों का कठोर पालन भी सुनिश्चित किया।
इस सफल अभियान में जहां एक जीवन सुरक्षित हुआ, वहीं एक बार फिर यह साबित हुआ कि आपदा के समय एनडीआरएफ का नाम ही भरोसे की पहली कड़ी है।

No comments:

Post a Comment