Tuesday, September 2, 2025

दौनाली में फँसे 125 लोगों का सफल रेस्क्यू, 14वीं बटालियन एनडीआरएफ (जसूर) ने दिखाया साहस

राकेश शर्मा (जसूर) 02 सितम्बर 2025 
गौरीकुंड में तैनात एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन की टीम को जैसे ही दौनाली जो कि हड़सर से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित है, क्षेत्र में लोगों के फँसे होने की सूचना मिली तो टीम तुरंत राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर रवाना रहत एवं बचाव कार्य के लिए रवाना हो गई। 
टीम ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों और प्रतिकूल मौसम के बीच अत्यधिक कुशलता के साथ अभियान की शुरुआत की। उन्नत पर्वतारोहण तकनीकों और संसाधनों की मदद से यह अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया गया।
इस राहत कार्य के अंतर्गत कुल 125 लोगों जिनमें 90 पुरुष और 35 महिलाएँ शामिल थीं, को सुरक्षित रूप से हड़सर तक पहुंचाया गया। इनमें स्थानीय निवासी, दुकानदार और तीर्थयात्री सभी शामिल थे।
अभियान के संचालन और समन्वय के लिए एनडीआरएफ 14वीं बटालियन के कमांडेंट बलजिन्दर सिंह स्वयं चंबा में मौजूद रहे। उन्होंने मौके से पूरे अभियान की निगरानी सुनिश्चित की, ताकि बचावकर्मियों और प्रभावित लोगों की सुरक्षा तथा राहत कार्यों की प्रभावशीलता बनी रहे।
कमांडेंट बलजिन्दर सिंह ने चंबा के उपायुक्त श्री मुकेश रेपासवाल, आईएएस से मुलाक़ात कर भरमौर उपमंडल में चल रहे विभिन्न राहत अभियानों की समीक्षा की और आगे की रणनीतियों पर चर्चा की।
कमांडेंट बलजिन्दर सिंह ने कहा कि एनडीआरएफ संकट की हर घड़ी में तत्पर रहकर मानवीय सहायता और आपदा प्रबंधन सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

No comments:

Post a Comment