Wednesday, April 27, 2022

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय: पंचायत प्रधानों सहित अन्यों के बढ़े मानदेय, हिमकेयर की वैधता अब 3 साल

 हिमाचलविज़िट 27 अप्रैल 2022 

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में हिमाचल पथ परिवहन निगम को मृत्यु एवं सेवानिवृति ग्रेच्यूटी तथा सेवानिवृत अवकाश नगदीकरण की लम्बित देनदारियों के भुगतान के लिए प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर बैंकों से 110 करोड़ रुपये का ऋण लेने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गारन्टी प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि करने को स्वीकृति प्रदान की। जिला परिषद के अध्यक्ष का मानदेय 12500 रुपये से बढ़ाकर 15000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 8000 रुपये से बढ़ाकर 10000 रुपये, सदस्य का मानदेय 5000 रुपये से बढ़ाकर 6000 रुपये, जबकि पंचायत समिति के अध्यक्ष का मानदेय 7000 रुपये से बढ़ाकर 9000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 5000 रुपये से बढ़ाकर 6500 रुपये, सदस्य का मानदेय 4500 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये प्रतिमाह करने को स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार ग्राम पंचायत प्रधान का मानदेय 4500 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये, उप-प्रधान का मानदेय 3000 रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये तथा सदस्य का मानदेय 500 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये प्रतिमाह करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने लगभग 43 वर्षों के उपरान्त शिमला योजना क्षेत्र के लिए विकास योजना को स्वीकृति प्रदान की। अभी तक अंतरिम विकास योजना लागू की जा रही थी।
मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिला की ग्राम पंचायत झुंगी को विकास खण्ड गोहर से अलग कर इसे विकास खण्ड निहरी में शामिल करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने सोलन जिले के जयनगर में लोक निर्माण विभाग का उप-मण्डल सृजित कर यहां विभिन्न श्रेणियों के छः पद भरने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में जिला शिमला के बलगार में लोक निर्माण विभाग का नया अनुभाग खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने कृषि यंत्रीकरण पर केन्द्र प्रायोजित उप मिशन के तहत कस्टम हायरिंग केंद्रीय योजना के अन्तर्गत कृषि कार्य हेतु खरीदे गए ट्रैक्टरों के पंजीकरण के लिए कम से कम 5 कनाल कृषि योग्य भूमि होने की शर्त में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने सोलन योजना क्षेत्र की विकास योजना में संशोधन प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति उप मंडल बग्गी-द्वितीय के अन्तर्गत हटगढ़ में जल शक्ति विभाग का अनुभाग और जल शक्ति उप मंडल गोहर के अन्तर्गत सैंज में एक अनुभाग खोलने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने मण्डी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग उपमंडल पधर के अन्तर्गत बल्ह रोपा (चौहार घाटी) में जल शक्ति विभाग का अनुभाग खोलने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिमला में इंस्ट्रक्टर फूड एंड बेवरेज सर्विस असिस्टेंट का एक पद, स्टेट ऑफ द आर्ट राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुन्नी में इंस्ट्रक्टर कोपा का एक पद व इंस्ट्रक्टर सूचना प्रौद्योगिकी का एक पद, राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रीशियन का एक पद सृजित कर भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र के सुरला शैक्षणिक खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोलावाला के गांव रिगड़वाला में नई प्राथमिक पाठशाला खोलने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मण्डी जिला की ग्राम पंचायत कसौड़ के बांदल में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा इसके संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों का सृजन कर उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से मण्डी जिले की ग्राम पंचायत तांदी के बाखली में स्वास्थ्य उप-केन्द्र खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल चम्बा में 200 बिस्तर क्षमता के भवन निर्माण के लिए वन विभाग के वन्य जीव विंग के पांच पुराने एवं असुरक्षित सरकारी भवनों को गिराने को मंजूरी प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा में बीएससी पैरा मेडिकल टैक्नोलॉजी के तीन वर्षीय डिग्री कोर्स की वर्तमान 26 सीटों को बढ़ाकर 54 सीटें करने के लिए अनिर्वायता एवं व्यवहार्यता प्रमाण पत्र एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया।
बैठक में सिरमौर जिला की पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के राजगढ़ में आवश्यक पदों के सृजन सहित जल शक्ति विभाग का नया मण्डल खोलने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेदिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय पपरोला में पीजी विद्यार्थियों के सटाइपेंड में अप्रैल, 2022 से प्रतिमाह 8000 रुपये की वृद्धि को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में सिरमौर जिला की रेणुका विधानसभा क्षेत्र की ददाहु तहसील के गांव कंडोबेला में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन के साथ उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने चालू वित्त वर्ष से हिमाचल प्रदेश के कतिपय प्रवर्गों के वेतन और भत्तों पर आयकर का संदाय अध्यादेश, 2022 को लागू करने की स्वीकृति प्रदान की। अब मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, विधानसभा अध्यक्ष, उपापध्यक्ष और विधायक व्यक्तिगत रूप से आयकर भरेंगे।
बैठक में मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना के अन्तर्गत तीन वर्षाें के लिए प्रीमियर दरों को 1000 रुपये अथवा 365 रुपये तथा इसकी वैधता को तीन वर्ष बढ़ाने को भी कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में इस योजना के अन्तर्गत नए कार्डों का पंजीकरण वर्ष भर करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

Thursday, April 14, 2022

नूरपुर बनेगा खेल नगरी: राकेश पठानिया

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 14 अप्रैल 2022
वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बुजुर्गों के साथ आज वीरवार को बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय मिनी सचिवालय के प्रांगण तथा बदूही पंचायत में उनकी प्रतिमाओं का अनावरण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की । इस मौके पर प्रदेश एससी-एसटी विकास निगम के उपाध्यक्ष जय सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
वन मंत्री ने डॉ अंबेडकर को नमन किया और समाज के वंचित वर्ग के लिए उनके संघर्ष को सलाम किया। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब ने स्वतंत्र भारत को एक मजबूत नींव दी है, ताकि देश अपनी लोकतांत्रिक विरासत को मजबूत करते हुए आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित तबकों को मुख्यधारा में लाने में उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए मिसाल बना रहेगा।
उन्होंने युवाओं से बाबासाहेब के जीवन और विचारों से सीख लेकर उनके उच्च आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने और एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
श्री पठानिया ने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि सड़कों, पुलों, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर करोड़ों रुपए के विकास कार्य गत सवा चार वर्षों के दौरान उनके द्वारा करवाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि वे नूरपुर को खेल नगरी के रूप में पहचान दिलाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि नूरपुर में भव्य इंडोर स्टेडियम तथा पंचायतों में खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़कर उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके।
मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को वितरित किये 350 गैस कनेक्शन:
इस मौके पर वन मंत्री ने पांच पंचायतों की 350 महिला लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित किये। उन्होंने बताया कि ज़िला में पिछले चार वर्षों के दौरान मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 67 हज़ार गैस कनेक्शन वितरित किये गए हैं, जिनमें से नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में ही लगभग 5500 गैस कनेक्शन महिलाओं को वितरित किये गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रतिवर्ष मुफ्त में मिलने वाले दो रसोई गैस सिलिंडर की जगह अब तीन गैस सिलिंडर दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इससे पहले, बदूही पहुंचने पर वन मंत्री को पगड़ी पहना कर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान वन मंत्री ने बदूही में अंबेडकर भवन बनाने के लिए 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर एसडीएम अनिल भारद्वाज, डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा (शिबू), उपाध्यक्ष रजनी महाजन, कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, जिला परिषद जगदीश बग्गा, अर्पणा देवी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक, महासचिव जोगिंदर सिंह, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष केवल सिंह, भाजपा ज़िला महामंत्री राजेश काका, एनजीओ नूरपुर के अध्यक्ष राजेश सहोत्रा, बदूही पंचायत की प्रधान कृष्णा देवी, उप प्रधान राजेश चिब सहित नगर पार्षद, बीडीसी और पंचायतों के प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Friday, April 8, 2022

🔴जसूर बाजार से चोरी हुई स्कूटी पठानकोट में बरामद


पिछले दिसंबर में जसूर बाजार से चोरी हुई स्कूटी पठानकोट में बरामद की गई है। पठानकोट पुलिस ने इस मामले में एक चोर गिरोह को पकड़ा था जिनके कब्जे से यह स्कूटी बरामद हुई है।
\ जानकारी देते हुए स्कूटी के मालिक बलदेव पठानिया ने बताया कि दिसंबर माह में जसूर बाजार से उनकी स्कूटी चोरी हो गई थी। इस संदर्भ में उन्होंने नूरपुर पुलिस थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। लेकिन तमाम छानबीन करने के बाद भी स्कूटी का कोई सुराग नही लगा। उन्होंने बताया कि मार्च माह के अंतिम सप्ताह में उन्हें पठानकोट से पंजाब पुलिस की कॉल आयी, जिसमे उनकी स्कूटी मिलने की बात की गई। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने झांकोलाड़ी के नजदीक नाका लगाया था जहां से एक युवक उपरोक्त स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। पुलिस ने जब उक्त युवक से स्कूटी के दस्तावेज मांगे तो उन्हें शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि यह स्कूटी उसने जसूर बाजार से चुराई है। उक्त युवक से और भी कई दो पहिया वाहन बरामद हुए हैं। बलदेव पठानिया ने कहा कि तीन महीनों के बाद पंजाब पुलिस के सहयोग से उनकी स्कूटी उन्हें वापिस मिल गई है इसके लिए वह पंजाब पुलिस का धन्यावाद करना चाहते हैं।

Monday, April 4, 2022

🔴जसूर: पुलिस द्वारा लगाए नाके के दौरान पुलिस से उलझा व्यक्ति | मामला दर्ज


कस्वा जसूर में यातायात नियमों की धज़्ज़िया उड़ाने वालों के कटे चालान। यातायात पुलिस ने आज कस्वा जसूर में नाका लगाया था।नाके के दौरान दोपहिया वाहन चालकों जिन्होंने हेलमेट नही पहना था और ट्रिपल राइडिंग के चालान काटे गए।
डीएसपी नूरपुर सुरेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्वा जसूर में यातायात पुलिस द्वारा नाका लगाया गया था। नाके के दौरान बिना हेलमेंट, बिना लाइसेंस, ट्रिपल राइडिंग के 10 चालान किए गए और 4500 रुपये जुर्माना बसूल किया गया। पुलिस द्वारा ये अभियान जारी रहेगा।
कस्वा जसूर में यातायात पुलिस जब चालान कर रही थी। तभी एक व्यक्ति अपनी बाइक से नूरपुर से इंदौरा की तरफ जा रहा था। यातायात पुलिस ने उक्त व्यक्ति जोकि बिना हेलमेंट के था को रोकने का इशारा किया। जब पुलिस ने उक्त व्यक्ति से बाइक के कागज मांगे तो उक्त व्यक्ति के पास कोई भी दस्ताबेज नही था और न ही हेलमेंट था। उक्त व्यक्ति व उसके साथ बैठी औरत यातायात पुलिस से बहस करने लग पड़े। करीब 30-45 मिनट उक्त व्यक्ति व औरत पुलिस से बहस करते रहे और पुलिस को देख लेने की धमकी दी।
इस बारे जब डीएसपी नूरपुर सुरेन्द्र शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 186 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।