कस्वा जसूर में यातायात नियमों की धज़्ज़िया उड़ाने वालों के कटे चालान। यातायात पुलिस ने आज कस्वा जसूर में नाका लगाया था।नाके के दौरान दोपहिया वाहन चालकों जिन्होंने हेलमेट नही पहना था और ट्रिपल राइडिंग के चालान काटे गए।
डीएसपी नूरपुर सुरेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्वा जसूर में यातायात पुलिस द्वारा नाका लगाया गया था। नाके के दौरान बिना हेलमेंट, बिना लाइसेंस, ट्रिपल राइडिंग के 10 चालान किए गए और 4500 रुपये जुर्माना बसूल किया गया। पुलिस द्वारा ये अभियान जारी रहेगा।
कस्वा जसूर में यातायात पुलिस जब चालान कर रही थी। तभी एक व्यक्ति अपनी बाइक से नूरपुर से इंदौरा की तरफ जा रहा था। यातायात पुलिस ने उक्त व्यक्ति जोकि बिना हेलमेंट के था को रोकने का इशारा किया। जब पुलिस ने उक्त व्यक्ति से बाइक के कागज मांगे तो उक्त व्यक्ति के पास कोई भी दस्ताबेज नही था और न ही हेलमेंट था। उक्त व्यक्ति व उसके साथ बैठी औरत यातायात पुलिस से बहस करने लग पड़े। करीब 30-45 मिनट उक्त व्यक्ति व औरत पुलिस से बहस करते रहे और पुलिस को देख लेने की धमकी दी।
इस बारे जब डीएसपी नूरपुर सुरेन्द्र शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 186 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment