पिछले दिसंबर में जसूर बाजार से चोरी हुई स्कूटी पठानकोट में बरामद की गई है। पठानकोट पुलिस ने इस मामले में एक चोर गिरोह को पकड़ा था जिनके कब्जे से यह स्कूटी बरामद हुई है।
\
जानकारी देते हुए स्कूटी के मालिक बलदेव पठानिया ने बताया कि दिसंबर माह में जसूर बाजार से उनकी स्कूटी चोरी हो गई थी। इस संदर्भ में उन्होंने नूरपुर पुलिस थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। लेकिन तमाम छानबीन करने के बाद भी स्कूटी का कोई सुराग नही लगा। उन्होंने बताया कि मार्च माह के अंतिम सप्ताह में उन्हें पठानकोट से पंजाब पुलिस की कॉल आयी, जिसमे उनकी स्कूटी मिलने की बात की गई। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने झांकोलाड़ी के नजदीक नाका लगाया था जहां से एक युवक उपरोक्त स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। पुलिस ने जब उक्त युवक से स्कूटी के दस्तावेज मांगे तो उन्हें शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि यह स्कूटी उसने जसूर बाजार से चुराई है। उक्त युवक से और भी कई दो पहिया वाहन बरामद हुए हैं। बलदेव पठानिया ने कहा कि तीन महीनों के बाद पंजाब पुलिस के सहयोग से उनकी स्कूटी उन्हें वापिस मिल गई है इसके लिए वह पंजाब पुलिस का धन्यावाद करना चाहते हैं।
No comments:
Post a Comment