नूरपुर ब्लाक अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का चुनाव बुधवार को नूरपुर में चुनाव पर्यवेक्षक विजय नाग एव सुभाष जी की अध्यक्षता में संपन्नता हुआ। इस मौके पर महासंघ के पूर्व नेता श्री ज्ञान ठाकुर जी एवम डोगरा जी सहित वरिष्ठ नेता अश्वनी कुमार एवम् संदीप पठानिया भी मौजूद रहे।
आशीष शर्मा को सर्वसम्मति से नूरपुर ब्लाक अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का अध्यक्ष चुना गया जबकि तरसेम सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजीव गुप्ता को महासचिव एवं दिनेश पठानिया को कोषाध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष शर्मा ने इस मौके पर उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुनने पर सभी कर्मचारियो का आभार जताया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही महासंघ के नेताओं से विचार विमर्श करके कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियो की मांगों को प्रमुखता से सरकार के समक्ष उठाया जाएगा व महासंघ को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियो के हितों की सुरक्षा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
very nice 👍 sir
ReplyDeleteCongratulations 💐🙏🙏
ReplyDelete