कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो0 चन्द्र कुमार ने स्कूल प्रमुखों सहित सभी अध्यापकों से सरकारी शिक्षण संस्थानों से बच्चों के पलायन को रोकने के साथ छात्रों की संख्या को बढ़ाने के लिए अभिभावकों तथा बच्चों के भीतर विश्वास जागृत करने के लिए विशेष प्रयास करने पर बल दिया है । वे आज मंगलवार को स्थानीय विश्राम गृह में ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के हाई व सेकेंडरी स्कूल प्रमुखों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे।
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षित, अनुभवी और ऊर्जावान अध्यापक है और उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद स्कूलों से बच्चों का पलायन होना गंभीर चिंतन व विचारणीय विषय है। जिस को रोकने के लिए सभी अध्यापकों को सकारात्मक प्रयास करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि अध्यापक राष्ट्र के निर्माता हैं तथा उनका बच्चों के भविष्य को संवारने में विशेष योगदान रहता है। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वे लग्न, ईमानदारी और मेहनत से कार्य करने के साथ शिक्षा के उच्च आदर्शों के साथ इसकी गुणवत्ता को बनाए रखने पर विशेष ध्यान दें ताकि बच्चों में मेहनत, अनुशासन और विश्वास की भावना पैदा हो सके।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय सूचना प्रौद्योगिकी का युग है जिस कारण शिक्षा के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने सभी अध्यापकों से अपने आप को अपडेट रहने का आह्वान किया ताकि उसका लाभ अध्ययनरत बच्चों को मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है ऐसी प्रतिभाओं को निखारने की जिम्मेदारी अध्यापकों पर है । उन्होंने अध्यापकों से पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए स्कूलों में अतिरिक्त समय देने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
प्रो0 चन्द्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा और बच्चों के भविष्य संवारने की दिशा में पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए वचनबद्ध है और स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं को सुधारने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने सहित कमियों को शीघ्र दूर करने के लिए शिक्षा तथा लोक निर्माण विभाग सहित सभी विभागीय अधिकारियों के साथ शीघ्र ही बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी अध्यापकों से अपने-अपने स्कूलों को प्रदेश का अब्बल शिक्षण संस्थान बनाने की दिशा में कार्य करने पर भी बल दिया है।
इस अवसर पर एसडीएम मोहिंद्र प्रताप सिंह,नगर पंचायत के अध्यक्ष राजिंद्र राजू, उपाध्यक्ष ए0वी0 पठानिया, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, ओबीसी उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपल व हेडमास्टर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment