राकेश शर्मा(हिमाचलविज़िट) 26 मई 2023
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के कक्षा दसवीं के आज घोषित वार्षिक- परिणाम में आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर (मठोली) के सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए ।
स्कूल के प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने बताया कि इस बार विद्यालय के 31 विद्यार्थी इस परीक्षा में अपीयर हुए थे। जिसमें सभी विद्यार्थी प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में स्कूल के दो छात्रों ने 95% अंक, 90% से 94% तक 18 छात्रों ने व 11 छात्रों ने 75% से 89% तक अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
स्कूल के छात्र सुजल ने 673 अंक प्राप्त कर प्रथम, शविता ने 669 अंक प्राप्त कर दूसरा व वन्शिका ने 660 अंक तीसरा व निखिल और सुरिन्द्र ने 656 अंक प्राप्त कर क्रमश: चौथा स्थान प्राप्त किया।
स्कूल प्रधानाध्यापक ने सभी बच्चों, स्कूल अध्यापकों व बच्चों के अभिभावकों को सभी बच्चों के प्रथम आने पर बधाई व शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए मां सरस्वती से कामना की।
Congratulations to all Teachers and students of school
ReplyDelete