जिला काँगड़ा के अंतर्गत पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत व्यापारिक कस्बा जसूर में पुलिस की नारकोटिक्स टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ छेड़े अभियान में 2 युवकों को हैरोइन के साथ काबू किया है। आरोपियों के कब्जे से 102 ग्राम हैरोइन बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान जसबिंद्र सिंह (39) पुत्र चरण सिंह और कृष्ण कुमार (35) पुत्र नन्द कुमार निवासी अमृतसर पंजाब के तौर पर हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त युवक नशे के धंधे में संलिप्त थे। पुलिस की नारकोटिक्स टीम के मुख्य आरक्षी दीपक, अंकुश, रोहित और दीपक की टीम लगातार इनका पीछा कर रही थी। शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त दोनों आरोपित जसूर में पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए नारकोटिक्स विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के चलते मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment