Tuesday, May 23, 2023

सराहनीय कार्य: अपनी दुकानें छोड़ बेसहारा घायल गौ वंश को बचाने पहुंचे गौ सेवक


मंगलवार सुबह सदवां स्थित काली माता मंदिर के पास एक घायल गौ वंश होने की सूचना गौ सेवा दल के प्रमुख अर्पण चावला को मिली। गोबंश जिसकी कि आगे की दोनों टांगे टूट चुकी थीं को तत्काल उपचार हेतु समाजसेवी रोजी जम्बाल और गौ सेवक आशीष मेहरा ने भी उनकी सहायता की। इस अवसर पर गौ सेवक भाई अर्पण चावला ने सदवां में अपने सहयोगियों के साथ संपर्क स्थापित किया। इस समय, गौ सेवक भाई विक्की, अपने छोटे भाई विकास के साथ अपनी जीप में सदवां काली माता मंदिर के पास पहुंचे।

इस घटना के साक्ष्य रहे विकानेरी मिस्थान भंडार के मालिक समाजसेवी गौ सेवक नरेंद्र शर्मा, कनिष्का इलेक्ट्रिकल के मालिक व विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र समकडियां, विक्रम कॉनफेक्शनरी के मालिक गौ सेवक विक्रम मेहरा, गौ सेवक सलमान, गौ सेवक विशाल और एक डॉक्टर सहित कई गौ सेवकों ने इस स्थान पर शामिल होकर अपना समर्थन दिखाया। उन्होंने गौ वंश की मलहम पट्टी तैयार की और गौ वंश को उचित स्थान पर पहुंचाया, जहां गौ माता का प्लास्टर करवाया गया। 
🔴बेसहारा गौवंश के लिए बना मसीहा: नुरपुर गौ सेवा दल || #ArpanChawla #HimVision #Nurpur


No comments:

Post a Comment