राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाच्छ की छात्रा 6 जून से दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्र स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेगी। पूजा ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के साथ ही राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाच्छ की और से खेलते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। पूजा के इन प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही उसका चयन दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्र स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित सभी खिलाड़ी 4 जून तक शिमला में आयोजित होने वाले कैम्प में हिस्सा लेने के उपरांत दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जहां 6 जून से 12 जून तक आयोजित होने वाली राष्ट्र स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में यह खिलाडी भाग लेंगे।
पूजा के इस उपलब्धि पर पाठशाला के प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ ने पूजा और अविभावकों को बधाई देते हुए उसके अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
No comments:
Post a Comment