Monday, July 31, 2023

नूरपुर: कोपड़ा में दराट से हमला कर पति पत्नी की निर्मम हत्या

समाचार हिमाचल: 31 जुलाई 2023 
विकास खंड नूरपुर की पंचायत कोपड़ा में एक दिल दहला देने वाली वारदात में एक युवक ने दराट से हमला कर दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरपुर की पंचायत कोपडा में सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे कोपड़ा वार्ड नंबर 2 निवासी हरनाम सिंह सुपुत्र जैसी राम, आयु लगभग 75 वर्ष व उनकी पत्नी शकुंतला देवी (लगभग 70 वर्ष) अपने घर के पास खेतों में काम कर रहे थे कि  अचानक अंकुश कुमार (22 बर्ष) पुत्र धर्म चंद निवासी कोपड़ा ने हरनाम सिंह और उनकी पत्नी पर दराट से हमला कर दिया। हमले में दोनों पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय प्रधान ने नूरपुर पुलिस को घटना की सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच शुरू कर दी। 
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Tuesday, July 25, 2023

अब पलायन नहीं पराक्रम होगा: नीरज दौनेरिया

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 25 जुलाई 2023 अब पलायन नहीं पराक्रम होगा: नीरज दौनेरिया
विश्व हिन्दू परिषद हिमाचल प्रांत बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग जसूर स्थित सेंट जेवियर स्कूल में सम्पन्न हुआ। 7 दिन तक चले इस वर्ग में हिमाचल प्रांत के विभिन्न जिलों से दायित्व वान कार्यकर्ताओं ने लिया भाग।
इस वर्ग में शिक्षार्थियों को शारीरिक, नियुद्ध, बाधा दौड़, लक्ष्य भेद, दंड आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त भारतीय समाजिक परिस्थितयां, सामाजिक एवं सांस्कृतिक चुनौतियाँ, भारतीय अतीत एवं सांस्कृतिक इतिहास के साथ साथ युवाओं के स्वास्थ्य सबंधी विभिन्न बिषयों के शिक्षण का लाभ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के शिक्षार्थियों को प्राप्त हुआ। 
मंगलवार को वर्ग समापन पर शिक्षार्थियों को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। उन्होने वर्ग समापन के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल देश का सबसे बड़ा ग़ैर राजनीतिक युवाओं का संगठन है जो देश की हिंदू मान बिंदुओं की रक्षा करने के लिए समाज के सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल का प्रश्न हिंदू युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत और युवाओं को साहसी पराक्रमी और वह शौर्य वान बनाने का कार्य करता है। 
उन्होंने कहा कि पूरे भारत वर्ष में हिंदू दुर्गम से दुर्गम स्थानों पर अपने आराध्य की दर्शन के लिए यात्राएं करता है अतः यात्राओं के माध्यम से अपने आप को सम्पूर्ण देश से जोड़ता है। इसी प्रकार बजरंग दल अपने राष्ट्रीय साहसिक यात्रा बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा करेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी पूंछ क्षेत्र में हिंदू अल्पसंख्यक हो गया है और उनका वहाँ से पलायन न हो इसी विषय को ध्यान में रखते हुए पलायन नहीं पराक्रम करेंगे के भाव से प्रति वर्ष साहसिक यात्रा निकालता है जिसके लिए इस वर्ष 17 अगस्त से 27 अगस्त की तिथि घोषित की गई है। 
उन्होंने कहा कि बजरंग दल ने इस वर्ष यात्राओं के माध्यम से हिन्दू युवाओं का जनजागरण करने के लिए शौर्य यात्राएं निकालने का निर्णय लिया है इन यात्राओं के माध्यम से अपने देश के पराक्रमी महापुरुष जिन्होंने मुगलों व  अंग्रेजों के अत्याचारों का जमकर विरोध किया ऐसे महापुरुषों का समरण उनकी जीवनी उनके पराक्रम व उनकी शौर्य गाथा के माध्यम से जनजागरण करेंगे व हिंदू युवाओं में, हिंदू जनमानस में पराक्रम का भाव जागृत करेंगे। 
दौनेरिया ने कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितिओं व मूसलाधार बरसात के मौसम में इस तरह के प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन व् कार्यकर्त्ताओं का इस प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेना दोनों ही अतुलनीय, प्रेरणात्मक स्वरुप प्रदर्शित करता है। हिमाचल प्रान्त के 27 संगठनात्मक जिलों से इतनी संख्या में युवाओं का इस तरह से इतने मनोयोग एवं प्रेरणा से उपस्थिति, संगठन की विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की रचना व् योजना को सार्थक करता है।
इस मौके पर सेंट जेवियर स्कूल के चेयरमैन विकास चिव, सेंट जेवियर स्कूल की प्रिंसिपल कविता चिव, विश्व हिंदू परिषद प्रांत प्रांत सह मंत्री तुषार डोगरा, प्रांत सह संपर्क प्रमुख उदय पठानिया, संयोजक सभ्य लहोटिया, विभाग मंत्री सुनील दत्त, सेवा विभाग प्रमुख अर्पण चावला, विभाग उपाध्यक्ष सुरेश गुलेरिया, पूर्णकालिक शिव गोरी, जिला अध्यक्ष राजीव वशिष्ट, जिला सह मंत्री अंकुश शर्मा, राहुल कालिया, पूर्णकालिक भानु पराशर, बलोपासना प्रमुख रोहित चौहान, सह गौ रक्षा प्रमुख चंदन, सह विद्यार्थी प्रमुख मंजीत, शिक्षक कमलकांत, शिक्षक आदित्य, प्रवंधक राहुल चौहान, आकाश, प्रखंड सह मंत्री रणजीत रिंकू आदि कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजीव भरद्वाज भी उपस्थित रहे। 
🔴मणिपुर एक षड्यंत्र: नीरज दौनेरिया


Thursday, July 20, 2023

राशनकार्ड धारक 15 अगस्त से पहले करवाएं ई-केवाईसी : डीसी

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 20 जुलाई 2023

डिपो संचालकों को पंचायत स्तर पर ई-केवाईसी कैंप लगाने के निर्देश:

ई-केवाईसी के लिए आधार अपडेट भी जरूरी:
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सभी राशन कार्ड धारक 15 अगस्त 2023 से पहले उचित मूल्यों दुकानों में ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। इस के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर उचित मूल्य की दुकान धारकों को ई-केवाईसी कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ सभी उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।

अब तक 1032167 लाभार्थियों की ई-केवाईसी:
उपायुक्त ने बताया कि जिला में राशन कार्डो के आधार पर कुल 1780039 लाभार्थी पंजीकृत है जिनमें से 1032167 लाभार्थियों की ई-केवाईसी पूर्ण हो चुकी है तथा 747872 लाभार्थियों की ई-केवाईसी होनी शेष है। उन्होंने कहा कि शेष बचे लाभार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान में जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा लें।

ई-केवाईसी के लिए आधार अपडेट भी जरूरी

ई-केवाईसी के लिए लाभार्थी के आधार का अपडेट होना जरूरी है क्योंकि बच्चों को 5 साल एवं 15 साल की आयु पूर्ण होने पर अपने आधार को अपडेट करवाना होता है। इसलिए जिन लाभार्भियों ने अपने आधार अपडेट नहीं करवाए है वह आधार केन्द्र में जाकर पहले अपना आधार अपडेट करवा लें तथा उसके पश्चात अपनी ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। यदि किसी लाभार्थी को इस बारे किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो वह विभाग के दूरभाष न0 01892-222877 पर सम्पर्क कर सकते है।