Thursday, July 20, 2023

राशनकार्ड धारक 15 अगस्त से पहले करवाएं ई-केवाईसी : डीसी

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 20 जुलाई 2023

डिपो संचालकों को पंचायत स्तर पर ई-केवाईसी कैंप लगाने के निर्देश:

ई-केवाईसी के लिए आधार अपडेट भी जरूरी:
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सभी राशन कार्ड धारक 15 अगस्त 2023 से पहले उचित मूल्यों दुकानों में ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। इस के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर उचित मूल्य की दुकान धारकों को ई-केवाईसी कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ सभी उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।

अब तक 1032167 लाभार्थियों की ई-केवाईसी:
उपायुक्त ने बताया कि जिला में राशन कार्डो के आधार पर कुल 1780039 लाभार्थी पंजीकृत है जिनमें से 1032167 लाभार्थियों की ई-केवाईसी पूर्ण हो चुकी है तथा 747872 लाभार्थियों की ई-केवाईसी होनी शेष है। उन्होंने कहा कि शेष बचे लाभार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान में जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा लें।

ई-केवाईसी के लिए आधार अपडेट भी जरूरी

ई-केवाईसी के लिए लाभार्थी के आधार का अपडेट होना जरूरी है क्योंकि बच्चों को 5 साल एवं 15 साल की आयु पूर्ण होने पर अपने आधार को अपडेट करवाना होता है। इसलिए जिन लाभार्भियों ने अपने आधार अपडेट नहीं करवाए है वह आधार केन्द्र में जाकर पहले अपना आधार अपडेट करवा लें तथा उसके पश्चात अपनी ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। यदि किसी लाभार्थी को इस बारे किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो वह विभाग के दूरभाष न0 01892-222877 पर सम्पर्क कर सकते है।

No comments:

Post a Comment