विकास खंड नूरपुर की पंचायत कोपड़ा में एक दिल दहला देने वाली वारदात में एक युवक ने दराट से हमला कर दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरपुर की पंचायत कोपडा में सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे कोपड़ा वार्ड नंबर 2 निवासी हरनाम सिंह सुपुत्र जैसी राम, आयु लगभग 75 वर्ष व उनकी पत्नी शकुंतला देवी (लगभग 70 वर्ष) अपने घर के पास खेतों में काम कर रहे थे कि अचानक अंकुश कुमार (22 बर्ष) पुत्र धर्म चंद निवासी कोपड़ा ने हरनाम सिंह और उनकी पत्नी पर दराट से हमला कर दिया। हमले में दोनों पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय प्रधान ने नूरपुर पुलिस को घटना की सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच शुरू कर दी।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment