Thursday, August 31, 2023

विश्व हिंदू महासंघ भारत मातृ शक्ति प्रकोष्ठ हिमाचल इकाई द्वारा मनाया गया रक्षा बंधन महोत्सव





वीरवार को रक्षा बंधन के महा पर्व पर विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति की बहनों द्वारा समाज कार्यों में लगे पुलिस अधिकारियों ,सफाई कर्मचारियों, सीमा पर तैनात फौजी भाईयों एवम सनातन धर्म क्षेत्रों में निष्ठा पूर्वक कार्य करने अपने भाईयों को स्वयं निर्मित रक्षा सूत्र पहनाए गए ।




किरन सोनी मातृ शक्ति प्रकोष्ठ विश्व हिंदू महासंघ हिमाचल इकाई के द्वारा यह संदेश दिया गया की स्वास्थ कर्मियों, धर्म क्षेत्र में अनवरत कार्यरत सनातनी भाईयों एवम पुलिस, एनडीआरएफ वाले हमारे भाई बंधू हमारी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते है, त्योहार के दिन भी अपना दाईत्व निभाते है। इसलिए हमें भी ध्यान रखना चाहिए, हमें भी उनका सम्मान करना चाहिए ।
आयोजन :-
यह आयोजन कांगड़ा मंडल के नूरपुर में अंजू ठाकुर कांगड़ा प्रभारी, रचना कुमारी, रीना कुमारी।
मंडी मंडल :-
मातृशक्ति प्रकोष्ठ संयोजिका किरन सोनी, इंदू कुमारी, लता देवी, नागिन देवी, दमा कुमारी, प्रोमिला देवी।
हमीरपुर मंडल :-
पुष्पा कुमारी प्रभारी मातृशक्ति, मीना कुमारी, रीना कुमारी ।
शिमला मंडल :-
रामपुर से कनिका राठौड़ प्रभारी, रीना कुमारी, कृष्णा देवी, ममता देवी आदि विश्व हिंदू महासंघ की मातृशक्ति बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधे गए और माताओं बहनों द्वारा समाज के सेवा कार्यों में लगे भाईयों की लम्बी उम्र की प्रार्थना की गई।

Sunday, August 27, 2023

dhd

jdzj ckzh zkz kcjhkhv zhkk  

 n

Tuesday, August 22, 2023

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय

22 August 2023


मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में बरसात के इस मौसम में राज्य में भारी बारिश के कारण हुई जान-माल की व्यापक क्षति पर दुःख व्यक्त किया गया तथा इस आपदा में काल का ग्रास बने लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। राजस्व विभाग ने आपदा प्रबन्धन और सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्ति को हुए नुकसान पर एक विस्तृत प्रस्तुति भी दी।
मंत्रिमण्डल ने स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति में संशोधन का निर्णय लिया। इसके तहत समझौता ज्ञापन 40 वर्षों के लिए होगा और रॉयल्टी की दरें 12 वर्ष के लिए 15 प्रतिशत, अगले 18 वर्षों के लिए 20 प्रतिशत तथा शेष 10 वर्षों के लिए 30 प्रतिशत होंगी। इसके उपरांत परियोजना राज्य सरकार को बिना किसी लागत तथा सभी तरह की देनदारियों और ऋण भार से मुक्त वापिस मिल जाएगी। हालांकि, बढ़ी हुई अवधि के लिए राज्य को अदा की जाने वाली रॉयल्टी 50 प्रतिशत से कम नहीं होगी।


बैठक में 210 मेगावाट क्षमता की लुहरी चरण-1, 66 मेगावाट क्षमता की धौलासिद्ध, 382 मेगावाट क्षमता की सुन्नी बांध तथा 500 मेगावाट क्षमता की डुगर जल विद्युत परियोजना के लिए सतलुज जल विद्युत निगम एवं एन.एच.पी.सी को प्रदत्त बाधा रहित निःशुल्क विद्युत रॉयल्टी की छूट वापस लेने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने जल विद्युत परियोजनाओं से लिए जाने वाले जल उपकर की दरों का युक्तिकरण करने का भी निर्णय लिया।
बैठक में हिमाचल प्रदेश विधवा पुनर्विवाह योजना के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता 65 हजार रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने वर्ष 2023-24 के लिए राज्य में मण्डी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत सेब, आम और नींबू प्रजाति के फलों के समर्थन मूल्य में बढ़ौत्तरी करने का भी निर्णय लिया। इसके तहत अब सेब और आम का समर्थन मूल्य 10.50 रुपये के बजाय 12 रुपये प्रति किलोग्राम होगा। इसके अतिरिक्त किन्नू, माल्टा और संतरे के लिए समर्थन मूल्य 9.50 रुपये से बढ़कर 12 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि नींबू एवं गलगल का समर्थन मूल्य आठ रुपये से बढ़कर 10 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगा।
बैठक में मिड-डे-मील योजना के तहत कुक-सह-हेल्पर के मानदेय में प्रथम अप्रैल, 2023 से 500 रुपये प्रतिमाह की बढ़ौत्तरी को स्वीकृति प्रदान की गई, जिससे उन्हें प्रतिमाह 3500 रुपये से बढ़कर 4000 रुपये का मानदेय प्राप्त होगा। इस निर्णय से इस योजना के तहत कार्यरत 21431 व्यक्तियों को लाभ मिलेगा।
मंत्रिमण्डल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोज़गार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत 15 अगस्त, 2023 से गैर जनजातीय क्षेत्रों में दिहाड़ी की दरें 224 रुपये बढ़ाकर 240 रुपये करने तथा जनजातीय क्षेत्रों में 280 रुपये से बढ़ाकर 294 रुपये करने को भी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में राज्य में सफाई कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के लिए उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में 874 उम्मीदवारों को पटवारी के रूप में और 16 पात्र चेनमैन को चयनित और प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया जिन्हें अगले पांच वर्षों में राज्य में तैनात किया जाएगा।
मंत्रिमण्डल ने कीरतपुर-मनाली फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात नियमों के उल्लंघन को कम करने और सड़क सुरक्षा मानदण्डों को सुनिश्चित करने के लिए तीन नए स्थापित यातायात सह पर्यटक पुलिस स्टेशनों के प्रबन्धन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 48 पद सृजित कर भरने को भी मंजूरी प्रदान की।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग में जूनियर ऑफिस एसिस्टेंट (आईटी) के 35 पद भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने शिक्षा विभाग में 31 मार्च, 2023 और 30 सितम्बर, 2023 तक संयुक्त रूप से 11 वर्ष की दैनिक भोगी और अंशकालिक सेवाओं को पूर्ण करने वाले अंशकालिक जलवाहकों की सेवाओं को नियमित करने की स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने वन भूमि में गिरे पेड़ों की गणना, चिन्हांकन, निष्कर्षण और निपटान के लिए मानक संचालन प्रक्रिया को मंजूरी प्रदान की। इससे स्थानीय स्तर पर लकड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और इसे अपरिष्कृत रूप में ढालने में भी मदद मिलेगी। साथ ही परिवहन लागत में कमी आएगी और राजस्व में भी वृद्धि होगी। इससे फील्ड स्टाफ की दक्षता में भी वृद्धि होगी।
बैठक में राजीव गांधी स्वरोजगार योजना-2023 के तहत सरकारी विभागों, स्थानीय प्राधिकरणों, स्वायत्त निकायों, बोर्ड, निगमों, सरकारी उपक्रमों और अन्य संस्थानों में ई-टैक्सी किराये पर लेने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया को अनुमति प्रदान की गई। इस योजना से युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और राज्य सरकार ई-टैक्सी खरीदने के लिए 50 प्रतिशत उपदान प्रदान करेगी। यह निर्णय वाहन प्रदूषण को कम करने तथा हरित राज्य बनने की ओर आगे बढ़ने में दूरगामी भूमिका निभाएगा। यह योजना 2 अक्तूबर, 2023 से कार्यान्वित की जाएगी।
मंत्रिमण्डल ने श्रम एवं रोजगार विभाग का नामकरण श्रम, रोजगार एवं विदेशी नियोजन (प्लेसमेंट) विभाग के रूप में करने को मंजूरी प्रदान की।

Friday, August 11, 2023

प्रदेश के कांग्रेस सरकार कर रही आस्था पर प्रहार: डॉ राजीव भरद्वाज

समाचार हिमाचल: 11 अगस्त 2023 
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने मंदिरों में वीआईपी व्यवस्था और उसके लिए शुल्क निर्धारित करना प्रदेश की कांग्रेस सरकार का एक अति निंदनीय निर्णय बताया है।
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह आस्था के ऊपर प्रहार है। प्रदेश में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु अपनी आस्था के साथ आते हैं और देवी देवताओं का आशीर्वाद लेकर जाते हैं, परंतु प्रदेश की कांग्रेस सरकार नई तरह की व्यवस्थाएं खड़ी कर धार्मिक आस्था का व्यवसायीकरण करना चाहती है। भरद्वाज ने कहा कि सरकार अपनी घोषित गारंटीयों को तो पूरा कर नहीं पा रही है और उसकी तरफ से ध्यान हटाने के लिए ऐसे निंदनीय कार्य कर रही है जिन से कि आम  जनमानस की आस्था पर चोट पहुंचे। 
उन्होंने कहा कि जीतने के बाद मुख्यमंत्री का यह बयान देना कि हम 97% हिंदू बहुल प्रदेश से हिंदूवादी सोच को हरा कर के आए हैं, यह कहीं ना कहीं सच होती दिखाई दे रही है। भरद्वाज ने सवाल करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि प्रदेश में हिंदू देवी देवताओं के स्थान के अतिरिक्त वह और किन-किन धार्मिक स्थानों के ऊपर ऐसी व्यवस्था लागू करेंगे। 
राजीव भरद्वाज ने कहा कि हिमाचल एक शांत प्रदेश है और देवी-देवताओं में यहां के नागरिकों की असीम श्रद्धा व विश्वास है अतः मुख्यमंत्री से निवेदन है कि ऐसे फैसले लेने से परहेज करें और ऐसे अप्रासंगिक निर्णय लागू करने से पहले विचार भी करें, अन्यथा भारतीय जनता पार्टी ऐसे निर्णयों के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने से पीछे नहीं हटेगी।

किसान ने विद्यालय को भेंट किया कमरा

समाचार हिमाचल : 11 अगस्त 2023 
विकास खंड नूरपुर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गेहीं लगोड़ को एक किसान निक्का राम द्वारा एक कमरे का निर्माण करवा कर स्कूल को समर्पित किया। कमरा स्कूल को समर्पित करने से पहले पूरे वैदिक विधिनुसार यज्ञ अनुष्ठान अदि किया गया। इस मौके पर निक्का राम ने कहा कि यह भेंट विद्यालय को समर्पित करते हुए उन्हें अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है। विद्यालय के प्रिंसिपल हरीश शर्मा ने स्टाफ सहित किसान निक्का राम और उनके बेटे श्रवण ठेकेदार का इस कार्य के लिए आभार जताया।
वहीं ब्लॉक समिति सदस्य संजीव जम्वाल, समाजसेवी हरनाम वर्मा और गौ सेवा दल नूरपुर के अध्यक्ष अर्पण चावला, आर्य समाज आश्रम बागनी के स्वामी वेद प्रकाश ने भी इस अवसर मौजूद रहकर किसान निक्का राम और उनके बेटे श्रवण कुमार ठेकेदार का आभार जताया।
गौ सेवा दल अध्यक्ष अर्पण चावला ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बहुत ऊंचा रहता है लेकिन उसमें कहीं ना कहीं बुनियादी ढांचे में कमी रहती है और ऐसे में अगर साधन संपन्न लोग शिक्षण संस्थानों के उत्थान के लिए अपनी सहभागिता निभाएं तो सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र इससे लाभांवित होंगे।

Wednesday, August 9, 2023

10वीं पास के लिए डाक विभाग में नौकरी का मौका: भरे जायेंगे 30000+ पद, हिमाचल........


भारतीय डाक सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) [शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम)/सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक] अनुसूची- II, के रिक्त पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे अधिसूचना को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद:30041
जरूरी तिथियाँ:
आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 03/08/2023
आवेदन की अंतिम तिथि - 23/08/2023
आयु सीमा:
न्यूनतम : 18 वर्ष
अधिकतम : 40 वर्ष
आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान