Friday, August 11, 2023

किसान ने विद्यालय को भेंट किया कमरा

समाचार हिमाचल : 11 अगस्त 2023 
विकास खंड नूरपुर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गेहीं लगोड़ को एक किसान निक्का राम द्वारा एक कमरे का निर्माण करवा कर स्कूल को समर्पित किया। कमरा स्कूल को समर्पित करने से पहले पूरे वैदिक विधिनुसार यज्ञ अनुष्ठान अदि किया गया। इस मौके पर निक्का राम ने कहा कि यह भेंट विद्यालय को समर्पित करते हुए उन्हें अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है। विद्यालय के प्रिंसिपल हरीश शर्मा ने स्टाफ सहित किसान निक्का राम और उनके बेटे श्रवण ठेकेदार का इस कार्य के लिए आभार जताया।
वहीं ब्लॉक समिति सदस्य संजीव जम्वाल, समाजसेवी हरनाम वर्मा और गौ सेवा दल नूरपुर के अध्यक्ष अर्पण चावला, आर्य समाज आश्रम बागनी के स्वामी वेद प्रकाश ने भी इस अवसर मौजूद रहकर किसान निक्का राम और उनके बेटे श्रवण कुमार ठेकेदार का आभार जताया।
गौ सेवा दल अध्यक्ष अर्पण चावला ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बहुत ऊंचा रहता है लेकिन उसमें कहीं ना कहीं बुनियादी ढांचे में कमी रहती है और ऐसे में अगर साधन संपन्न लोग शिक्षण संस्थानों के उत्थान के लिए अपनी सहभागिता निभाएं तो सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र इससे लाभांवित होंगे।

No comments:

Post a Comment