Thursday, August 31, 2023

विश्व हिंदू महासंघ भारत मातृ शक्ति प्रकोष्ठ हिमाचल इकाई द्वारा मनाया गया रक्षा बंधन महोत्सव





वीरवार को रक्षा बंधन के महा पर्व पर विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति की बहनों द्वारा समाज कार्यों में लगे पुलिस अधिकारियों ,सफाई कर्मचारियों, सीमा पर तैनात फौजी भाईयों एवम सनातन धर्म क्षेत्रों में निष्ठा पूर्वक कार्य करने अपने भाईयों को स्वयं निर्मित रक्षा सूत्र पहनाए गए ।




किरन सोनी मातृ शक्ति प्रकोष्ठ विश्व हिंदू महासंघ हिमाचल इकाई के द्वारा यह संदेश दिया गया की स्वास्थ कर्मियों, धर्म क्षेत्र में अनवरत कार्यरत सनातनी भाईयों एवम पुलिस, एनडीआरएफ वाले हमारे भाई बंधू हमारी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते है, त्योहार के दिन भी अपना दाईत्व निभाते है। इसलिए हमें भी ध्यान रखना चाहिए, हमें भी उनका सम्मान करना चाहिए ।
आयोजन :-
यह आयोजन कांगड़ा मंडल के नूरपुर में अंजू ठाकुर कांगड़ा प्रभारी, रचना कुमारी, रीना कुमारी।
मंडी मंडल :-
मातृशक्ति प्रकोष्ठ संयोजिका किरन सोनी, इंदू कुमारी, लता देवी, नागिन देवी, दमा कुमारी, प्रोमिला देवी।
हमीरपुर मंडल :-
पुष्पा कुमारी प्रभारी मातृशक्ति, मीना कुमारी, रीना कुमारी ।
शिमला मंडल :-
रामपुर से कनिका राठौड़ प्रभारी, रीना कुमारी, कृष्णा देवी, ममता देवी आदि विश्व हिंदू महासंघ की मातृशक्ति बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधे गए और माताओं बहनों द्वारा समाज के सेवा कार्यों में लगे भाईयों की लम्बी उम्र की प्रार्थना की गई।

No comments:

Post a Comment