Wednesday, November 29, 2023

कौन है ये व्यक्ति जिसे 140 करोड़ भारतीय सलाम कर रहे हैं .......



सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों तक पहुंचने में यूं तो तमाम इंजीनियर और एक्सपर्ट्स लगे रहे लेकिन सबसे बड़ी भूमिका निभाई ऑस्ट्रेलियाई सुरंग स्पेशलिस्ट प्रोफेसर अरनॉल्ड डिक्स ने। प्रोफेसर डिक्स एक वैज्ञानिक, बैरिस्टर, कॉउंसलर और व्याख्याता भी हैं। 
दुनिया के अग्रणी विशेषज्ञ अरनॉल्ड डिक्स निर्माण जोखिम और भूमिगत बुनियादी ढांचे में सुरक्षा से जुड़े तकनीकी मुद्दों में माहिर हैं। स्विट्जरलैंड में 79 देशों के इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्नोल्ड डिक्स उन विशेषज्ञों में शामिल हैं, जिनसे बचाव दल परामर्श ले रहे हैं। प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स को भूमिगत सुरंग निर्माण में दुनिया के अग्रणी विशेषज्ञ के रूप में व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के हेलेबरी से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय से कानूनी पेशेवर और कॉर्पोरेट कानून के साथ संयुक्त भू-तकनीकी और इंजीनियरिंग विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
प्रोफेसर डिक्स भूमिगत और परिवहन बुनियादी ढांचे में विशेषज्ञ हैं। वह भूमिगत निर्माण से जुड़े जोखिमों पर भी सलाह देते हैं। तीन दशकों के उनके करियर में इंजीनियरिंग, भूविज्ञान, कानून और जोखिम प्रबंधन मामलों का एक अनूठा मिश्रण देखा गया है।

Saturday, November 18, 2023

काठगढ़ मेधावी छात्रवृति प्रतियोगिता परीक्षा 4 फरबरी 2024 को

राकेश शर्मा (जसूर) 18 नवंबर 2023 

प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ (इंदौरा) द्वारा संचालित की जाने बाली मेधावी छात्रवृति प्रतियोगिता परीक्षा के अयोजन के संबध में एक बैठक का आयोजन विश्राम गृह वन विभाग इंदौरा में किया गया। बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच की की गई।  बैठक में परीक्षा संयोजक रमेश शर्मा, वेब सचिव प्रधानाचार्य मोहन शर्मा, प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा, परीक्षा प्रभारी प्रवक्ता सरताज सिंह, केंद्रीय मुख्य शिक्षक जसदेव सिंह, महिपाल सिंह, मुख्य शिक्षक बलविंद्र गुलेरिया, बोधराज, टीजीटी अनिल खोखर, बीरबल कुमार, राम गोपाल शर्मा, राजीव ठाकुर आदि ने भाग लिया। 
बैठक में परीक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।  जानकारी देते हुए सभा के अध्यक्ष ने बताया कि रविवार 4 फरबरी 2024 को संचालित की जाने बाली मेधावी छात्रवृति प्रतियोगिता के लिए हिमाचल व पंजाब क्षेत्र में 15 केंद्र स्थापित किए जायेंगे। 
सभा के प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी के लिए परीक्षा का समय 2 घंटे रहेगा। समस्त केंद्रो में परीक्षा संबंधी सामग्री पहुंचाने की प्रक्रिया सभा द्वारा जल्दी आरंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी परीक्षा OMR प्रणाली के तहत ली जाएगी और मूल्यांकन कंप्यूटर के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ दिल्ली में करवाया जायेगा। 
उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए आवेदन पत्र मंदिर की वेबसाइट www.kathgarhmandir.in से भी डाउनलोड किये जा सकते हैं, और परीक्षा फीस भी ऑनलाइन मंदिर अकाउंट में जमा करवा सकते हैं। इस बार परीक्षा में इंविजिल्टर सभा की ओर से नियुक्त किए जाएंगे। 


Tuesday, November 7, 2023

नशाखोरों की जानकारी देने तथा नशा मुक्ति के लिए डॉयल करें: शून्य एक आठ.......

नशाखोरों की जानकारी देने तथा नशे से पीड़ित व्यक्ति मदद लेने के लिए डॉयल करें 01893-292136
एसडीएम ने सिविल अस्पताल नूरपुर में किया हेल्पलाइन नंबर का शुभारंभ
थोड़ा तथा बदूही पंचायतों में जागरूकता शिविर आयोजित  

राकेश शर्मा (जसूर) 7 नवंबर 2023

पुलिस तथा प्रशासन द्वारा नशे के जड़ से खात्मे के लिए शुरू की गई 'सारथी' मुहिम के सार्थक परिणाम मिलने के उपरांत इसके तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सिविल अस्पताल, नूरपुर में हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया गया है। जिसका शुभारंभ मंगलवार को एसडीएम गुरसिमर सिंह ने किया। 
हेल्पलाइन नंबर 01893-292136 पर कोई भी व्यक्ति नशे से संबंधित सूचना दर्ज करवा सकता है। इसके अतिरिक्त नशे से पीड़ित व्यक्ति नशे से छुटकारा पाने एवम समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए मदद भी ले सकता है। जिसके लिए प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उस व्यक्ति को नशे की लत से छुटकारा दिलाने में डॉक्टरों द्वारा काउंसलिंग करने के साथ हर संभव सहायता की जाएगी।
एसडीएम ने कहा कि नशे के खात्मे में समाज की अहम भमिका रहती है। उन्होंने लोगों तथा पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की है कि उनके क्षेत्र में चल रहे नशे की अवैध कारोबार तथा इस से पीड़ित व्यक्तियों की सूचना पुलिस तथा प्रशासन को दे कर सारथी मुहिम का हिस्सा बने।
सारथी मुहिम के अंतर्गत प्रशासन द्वारा पंचायतों में नशे के खिलाफ जागरूकता शिवरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज मंगलवार को एसडीएम गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में थोड़ा तथा बदूही पंचायतों में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने लोगों से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए इसे जन आंदोलन बनाने की अपील की।

Thursday, November 2, 2023

हिमाचल में डबल मर्डर से क्षेत्र में फैली सनसनी: जमीनी विवाद के कारण भाई भाभी का किया मर्डर



हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में एक डबल मर्डर की घटना घटी है। नगरोटा के पास स्थित जसौर गांव में, एक युवक ने अपने बड़े भाई और भाभी को गोलियों से मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बहरहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेज दिया है। साथ ही धर्मशाला से भी फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, ताकि सुबूत जुटाए जा सकें। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी दीपक कुमार पुत्र मुंशी राम वार्ड एक का निवासी है और अपना प्राइवेट स्कूल चलाता है। उसने अपने बड़े भाई विपिन कुमार, जो कि जमानाबाद स्कूल में बतौर लेक्चरर पद पर कार्यरत थे और भाभी रमा देवी जो कि गृहिणी थीं को बुधवार दोपहर जमीनी वाद विवाद के चलते अपनी राइफल से गोली मार दी। गोलियां लगने से दोनों की मौत हो गई।