Thursday, November 2, 2023

हिमाचल में डबल मर्डर से क्षेत्र में फैली सनसनी: जमीनी विवाद के कारण भाई भाभी का किया मर्डर



हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में एक डबल मर्डर की घटना घटी है। नगरोटा के पास स्थित जसौर गांव में, एक युवक ने अपने बड़े भाई और भाभी को गोलियों से मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बहरहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेज दिया है। साथ ही धर्मशाला से भी फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, ताकि सुबूत जुटाए जा सकें। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी दीपक कुमार पुत्र मुंशी राम वार्ड एक का निवासी है और अपना प्राइवेट स्कूल चलाता है। उसने अपने बड़े भाई विपिन कुमार, जो कि जमानाबाद स्कूल में बतौर लेक्चरर पद पर कार्यरत थे और भाभी रमा देवी जो कि गृहिणी थीं को बुधवार दोपहर जमीनी वाद विवाद के चलते अपनी राइफल से गोली मार दी। गोलियां लगने से दोनों की मौत हो गई। 

No comments:

Post a Comment