नशाखोरों की जानकारी देने तथा नशे से पीड़ित व्यक्ति मदद लेने के लिए डॉयल करें 01893-292136
एसडीएम ने सिविल अस्पताल नूरपुर में किया हेल्पलाइन नंबर का शुभारंभ
थोड़ा तथा बदूही पंचायतों में जागरूकता शिविर आयोजित
राकेश शर्मा (जसूर) 7 नवंबर 2023
पुलिस तथा प्रशासन द्वारा नशे के जड़ से खात्मे के लिए शुरू की गई 'सारथी' मुहिम के सार्थक परिणाम मिलने के उपरांत इसके तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सिविल अस्पताल, नूरपुर में हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया गया है। जिसका शुभारंभ मंगलवार को एसडीएम गुरसिमर सिंह ने किया।
हेल्पलाइन नंबर 01893-292136 पर कोई भी व्यक्ति नशे से संबंधित सूचना दर्ज करवा सकता है। इसके अतिरिक्त नशे से पीड़ित व्यक्ति नशे से छुटकारा पाने एवम समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए मदद भी ले सकता है। जिसके लिए प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उस व्यक्ति को नशे की लत से छुटकारा दिलाने में डॉक्टरों द्वारा काउंसलिंग करने के साथ हर संभव सहायता की जाएगी।
एसडीएम ने कहा कि नशे के खात्मे में समाज की अहम भमिका रहती है। उन्होंने लोगों तथा पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की है कि उनके क्षेत्र में चल रहे नशे की अवैध कारोबार तथा इस से पीड़ित व्यक्तियों की सूचना पुलिस तथा प्रशासन को दे कर सारथी मुहिम का हिस्सा बने।
सारथी मुहिम के अंतर्गत प्रशासन द्वारा पंचायतों में नशे के खिलाफ जागरूकता शिवरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज मंगलवार को एसडीएम गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में थोड़ा तथा बदूही पंचायतों में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने लोगों से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए इसे जन आंदोलन बनाने की अपील की।
No comments:
Post a Comment