आधुनिक पब्लिक स्कूल , जसूर (मठोली ) तहसील नूरपुर में सात दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन समारोह बहुत ही धूम धाम से समाप्त हुआ ।
स्कूल में कक्षावार और इन्टर हाऊस खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत ही अच्छी तरह से पूरे सप्ताह में स्कूल -प्रशासन और अध्यापकों के सहयोग से संपन्न हुआ । जिसमें विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं जैसे सिम्पल रेस, प्वाइन्टर रेस, चेयर रेस, लोटन रेस, फ्राॅग रेस, रस्सा- कस्सी, खो - खो, कबड्डी, वाॅलीबाॅल, कुश्ती आदि खेलों का आयोजन किया गया ।
100 /200/300/400/500/मीटर की दौड़ में कक्षा नर्सरी- ए से समायरा चिब, जिया, नक्ष, नर्सरी - बी से अव्यान्श, दिव्यांशी, एल.के.जी.- ए से अहाना शर्मा व तेजवीर, एल.के.जी. -बी से प्रेणिका व नीतीश, यू.के.जी. से आरुष व रूही, पहली से वृद्धि, लवीश व राघव, दूसरी से नमन, अरब, रेहांश, आकृति, रोशनी व काव्या, तीसरी- ए से अंशिका, अंजली , शिवांश व यश, तीसरी - बी से श्रुति शिवन्या व अनमोल, चौथी से मुनीश, अरमान चौधरी, दिशिता व तनवी डडवाल, पांचवी से आरुषि व भरत, छठी से कृति व कविश, सातवीं से निशांत, अरमान हीरा, राधिका व भूमिका, आठवीं से मोहित, भानू, अंशिका व सुहानी, नवमी से वंशिका, शेफाली, अनिकेत व कार्तिक, दसवीं से नीलाक्षी ,प्रेरणा, स्पर्श व सूर्यांश ठाकुर ने क्रमश: प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्वाइंटर टच में कक्षा नर्सरी -ए से नक्ष, सार्थक, शौर्य ,जिया, प्रियांशी व प्रियांशी चौधरी, नर्सरी- बी से हार्दिक, अव्यान्श, युविका, दिव्यांशी व पिंकी , एल. के. जी. - ए से पर्व, प्रिशा व समायरा धीमान एल. के. जी. बी. से बृजबाला, अखिल, आदव्य, यू.के.जी. कक्षा से नंदिनी, पूर्वी, समीर और राघव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चेयर रेस में पहली कक्षा से एना, गरिमा, सीरत, दीक्षित, अरब व आर्यन और दूसरी कक्षा से काव्या,आकृति, नवन्या, अलंकृत, अनमोल व अरब ने क्रमश: प्रथम स्थान प्राप्त किया।
फ्राॅग - रेस में कक्षा तीसरी से सिद्दार्थ चौथी से मोहित, पांचवी से आर्यन, छठी से आर्यन और लाॅटन - रेस में कक्षा सातवीं से पक्षय व मनजोत, आठवीं से आयुष व कुणाल, नवमी से सक्षम ने क्रमश: प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रस्सा- कस्सी प्रतियोगिता में पहली व दूसरी कक्षा के लड़कियों में ब्रिलिएंट हाउस की नैनिका, कनिका, वृद्धि, अवनी, काव्य मानवी, कृतिका व लड़कों में मैक्रोमाइंड हाउस के रेहांश, रूद्र, तनिष्क, लविश, राघव व दीक्षित विजयी रहे । तीसरी व चौथी कक्षा के लड़कों में ब्रिलिएंट हाउस के समर्थ, संयम , शिवांश, रूद्र, मायूस, रूद्र, अरमान, आशीष व आर्यन व लड़कियों में जीनियस हाउस के अरूही, इशिता, श्रुति, अंजलि, कृतिका, नंदिनी, तन्वी व जानवी विजयी रहे । पांचवी व छठी कक्षा के लड़कों में मैक्रोमाइंड हाउस के हरपाल, काव्यांश, दक्ष, रणविजय, कविश, समक्ष, मानस, प्रद्युम्न व आदित्य और लड़कियों में ब्रिलिएंट हाउस की मानवी, अंशिका, आयुषी, अनन्या, पलक, नीतिका, श्रुति, सेजल व ज्योति ने बाजी मारी। सातवीं व आठवीं कक्षा के लड़कियों में एक्सीलेंट हाउस की माहिरा, राधिका, रिया, जानवी, अंशिका, जैस्मिन व अंशिका और लड़कों में एक्सीलेंट हाउस के पियूष, कार्तिक, अक्षित, आर्यन, विश्व, मोहित, हर्षित, साहिल व कमल, नवमी व दसवीं के लड़कियों में जीनियस हाउस के ज्योति, कोमल, सिमरन, नंदिनी, कविता, सिमरन कौर, अंशिका व कृतिका क्रमश: प्रथम स्थान पर रहे ।
लड़कों की कबड्डी प्रतियोगिता में पांचवी व छठी कक्षा के मैक्रोमाइंड - हाउस के अंश, काव्यांश, हरपाल, कविश, मानस, नकुल, रणविजय, समक्ष, आदित्य व प्रद्युम, सातवीं व आठवीं कक्षा के मैक्रोमाइंड- हाउस के भानू, कुणाल, जतिन, आदित्य, आदित्य चौधरी, मनीष, काव्य व जतिन, नवमी व दसवीं में मैक्रोमाइंड- हाउस के मनप्रीत, कार्तिक, अनिकेत, जतिन, दिग्विजय, सूर्यांश ठाकुर व आर्यन क्रमश: प्रथम स्थान पर रहे ।
लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में सातवीं व आठवीं के जीनियस हाउस की भूमिका, जसमीत, अक्षरा सेन, अक्षरा, सुहानी, शिवांगी, जैस्मिन, अंजली व सिमरन, नवमी व दसवीं के ब्रिलिएंट हाउस की सुनिधि, मुस्कान, सिमरन, श्रुति, प्रेरणा, प्रतिमा, नंदिनी व स्नेहा क्रमश: प्रथम स्थान पर रहे ।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में ब्रिलिएंट -हाउस के पक्षय,अनमोल, आयुष, सौरव, वंश,आशीष व अनुज, सीनियर वर्ग में भी ब्रिलिएंट- हाउस के सक्षम, अभिषेक धीमान ,अभिषेक चिब, आरिश, सूर्यावन्श , स्पर्श व पारस विजयी रहे ।
लड़कियों की खो खो प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में ब्रिलिएंट हाउस की मानवी, अंशिका, आयुषी, नीतिका, पलक, अनन्या, सेजल, वंशिका, श्रुति व ज्योति और सीनियर वर्ग में समृति, राधिका, निवेदिता, जैस्मीन, अंशिका, जानवी, रिया, अंशिका व समृद्धि क्रमश : प्रथम स्थान पर रहे।
\
इन सभी खेल प्रतियोगिताओं में सबसे बढिया खेल मुकावले कक्षावार कुश्ती के मुकाबले रहे। जिनमें कक्षा तीसरी से दसवीं तक करीव 60 पहलवानों ने भाग लिया। जिनमें शिवान्श , श्री आराध्य,अन्श, अनिरुद्द, कविश, आर्यन, आदित्य, भानु, विश्व, अनिकेत, कार्तिक व पारस क्रमश्: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे ।
इस खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में स्कूल के चार हाऊस के हाऊस इन्चार्ज मधु, अदिति, निकिता, कीर्ति, नविता, लीना, मोनिका, गुलशन, सरला, वन्दना, सुचेता, शिल्पा, रीना, राजेश, सुमन, ललीता, सिमरन, अनुपमा विशेष रुप से उपस्थित रहे ।
खेल प्रतियोगिता के अन्त में स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने सभी बच्चों को पढाई के साथ -२ खेलों के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी व सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।
No comments:
Post a Comment