आधुनिक पब्लिक स्कूल , जसूर (मठोली ) में जूनियर और सीनियर सेक्शन में स्कूल के चार सदनों एक्सीलैन्ट, ब्रीलिएन्ट, जीनियस और मैक्रोमाइण्ड में इन्टर-हाऊस क्विज कम्पीटिशन करवाया गया ।
जिसमें कक्षा पहली से पांचवीं को जूनियर सेक्शन और कक्षा छठी से दसवीं तक के बच्चों ने सीनियर सेक्शन में भाग लिया।
स्कूल के सभी बच्चों का कक्षावार भी क्विज करवाया गया। जिनमें बहुत सारे बच्चों ने ईनाम जीते।
सबसे पहले स्कूल के जूनियर सेक्शन में क्विज कम्पीटिशन हुआ। जिसमें एक्सीलैन्ट हाऊस के छात्रों नविश, नक्ष, श्री आराध्य, दीशिता, राघव व सौम्या ने वाकी सभी हाऊस के छात्रों को पटखनी देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन्टर-हाऊस कम्पीटिशन क्विज के दूसरे सेक्शन में कक्षा छठी से दसवीं तक के छात्रों ने भाग लिया जिसमें फिर एक बार एक्सीलैन्ट हाऊस के छात्रों रीधिमा, विश्व, पनव, नवी, अन्कित, अन्तरिक्ष व अथर्व ने वाकी तीनों सदनों के छात्रों को हराकर सीनियर सेक्शन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षावार हुए क्विज - कम्पीटिशन में कक्षा प्रथम से अर्जुन, दीक्षित, गरिमा, ध्रुविका, वृद्दि, अवनी, कनिका, कक्षा दूसरी से काव्या, अलंकृत, अनाहिता, अन्शिका, आनवी, रेहान्श, कक्षा तीसरी से कृतिका, आराध्या, अनुज, सिमरत, नविश, कक्षा चौथी से नन्दिनी, जानवी, अराधना, कनव, गोपेश, सनाह, नक्ष, अनन्या, कक्षा पान्चवी से अदिति, अन्शिका, निखिल, काव्य, अन्श, सेजल, आर्यन, कक्षा छठी से कृतिका, कृति, अरनव, प्रद्युम, अनुष्का, सातवीं से अनमोल, अभिषेक, आठवीं से जानवी, विश्व, नवमी से कार्तिक, पनव, दसवीं से अताशी, निहारिका, सिमरन, पलक, कृतिका, पारस व अन्श ने अपनी -2 कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा पहली से अर्जुन, पान्चवी की सेजल सहोत्रा व नवमी के कार्तिक सेन ने सबसे जायदा प्रश्नों के उत्तर देकर करीव 4-4ईनाम अपने नाम किए। जिसके कारण उन्हें सत्र 2023-24 के वेस्ट परफाॅर्मर ऑफ़ क्विज - कम्पीटिशन के खिताब से नवाजा गया।
नकद पुरस्कार के लिए पूछे गए क्विज में कक्षा पान्चवी के आर्यन ने सबसे पहले जबाव देकर प्रथम स्थान हासिल कर नकद पुरस्कार प्राप्त किया।
इस क्विज कम्पीटिशन के मुकाबलों में स्कूल के चारों सदनों के सदन - ईन्चार्ज विशेष रुप से उपस्थित रहे।
जिसमें एक्सीलैन्ट - हाऊस से नविता, लीना, राजेश, गुलशन, ब्रीलिएन्ट हाऊस से शिल्पा, रीना, कीर्ति, सिमरन, जीनियस हाऊस से सरला, वन्दना, मोनिका, ललिता, मैक्रोमाइन्ड हाऊस से मधु, सुचेता, अनुपम, नीकिता, सुमन व अदिति ने इस क्विज कम्पीटिशन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
क्विज - कम्पीटिशन के आख़िर में स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया व उनके उज्जवल भविष्य और बुद्धिलब्धि को बढा़ने के लिए प्रतिदिन न्यूजपेपर व सामान्य ज्ञान की किताबों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया व बताया कि आने वाला समय बहुत ही कडे़ मुकावले वाला है, ज्ञान के विना आने वाले समय में जीवन - यापन करना मुश्किल ही नही अपितु बहुत ही कठिन है। इसलिए सभी विद्यार्थी किताबों के साथ-2 वाकी चीजों का भी ज्ञान रखें ताकि आने वाले समय में वो किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर उसमें सफलता प्राप्त कर अपना, अपने माता - पिता, अपने अध्यापकों व अपने विद्यालय का नाम रोशन कर सकें।
No comments:
Post a Comment