राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 29 अक्तूबर 2024
दीपावली की छुट्टियों से पूर्व मंगलबार को आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर (मठोली) में दीपावली का पावन-पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास और धूमधाम से मनाया गया।
इस उपलक्ष्य पर कक्षा नवमी व दसवीं के छात्रों में इन्टर हाऊस वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें स्कूल के चार सदनों एक्सीलैन्ट, ब्रीलिएन्ट, जीनियस व मैक्रोमाइन्ड के छात्रों ने भाग लिया। वाॅलीबाॅल के फाईनल मैच में मैक्रोमाइंड हाऊस के छात्रों ने एक्सीलैंट हाऊस के छात्रों को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की।
मैक्रोमाइंड हाऊस के छात्रों मनप्रीत, साहिल, शिवम, आदित्य, आर्यन व आयुष ने इस दौरान उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की दूसरी प्रतियोगिता कक्षा नर्सरी से यू.के.जी.के बीच आयोजित फ़ैंसी-ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से अनाया, हरिका, अंशिका, केविन, विहांश व रिषभ, एल.के .जी.-ए से श्रीयांशी, प्रांशी, लवीश, अरुण व सार्थक, एल.के.जी.-बी से अहाना, दित्या, रेचल, दिव्यांश व रोनित, यू.के.जी.-ए से सोनाक्षी, यशिका, अक्षिता, आदव्य व अव्यांश, यू.के.जी.- बी से सिया, आरुषि, अखिल, ईथन व दिवांश ने फ़ैंसी-ड्रेस प्रतियोगिता में अपनी -2 कक्षाओं में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डांस प्रतियोगिता में कक्षा पहली से सातवीं तक के सभी छात्रों की कक्षावार डांस-प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें कक्षा पहली से युविका, शनाया, प्रियांशी, आरुषि, मानव्य, नक्ष व राघव, दूसरी से गरिमा, सीरत व आयुष, तीसरी से आनवी, अनाहिता, पूर्वी, अलंकृत, रेहांश व समर्थ, चौथी -ए से रुविका, कृतिका,नक्षिता व राघव, चौथी-बी से अहाना, गुरलीन, श्रुति, अंशिका व अनुज, पाँचवीं से दिशिता व नक्ष, छठी से मानवी, अंशिका व रूपम, सातवीं से हरप्रीत व अर्शदीप ने अपनी -2 कक्षाओं में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तत्पश्चात चार सदनों के बीच रंगोली प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें कक्षा चौथी से सातवीं तक के बच्चों को जूनियर वर्ग और कक्षा आठवीं से दसवीं तक के बच्चों को सीनियर वर्ग में बांटा गया था। जूनियर वर्ग में जीनियस हाऊस के बच्चों प्रद्युम, कृति, अरनव, सेजल, कविश, सेजल, अंशिका, निखिल, काव्य, मीनल व ईशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं सीनियर वर्ग में मैक्रोमाइंड-हाऊस के छात्रों सरणजीत, सोनाली, दिव्यांशी, सुमित, सिमरन, अक्षरा, अंशिका, अंजलि व कारुवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल अध्यापकों कीर्ति, रूपाली, नीकिता, अनुपमा, ललिता, सुमन, गुलशन, सुचेता, आस्था, सिमरन, सरला, दीपिका, वन्दना, रीना, मधु, लीना, अदिति व राजेश का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के आख़िर में स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने सभी को धनतेरस, दीपावली, भेया-दूज, गोवर्धन-पूजा व विश्वकर्मा-दिवस के इन पावन एवं पवित्र त्यौहारों की बधाई एवं शुभकामनाएं दी व सभी बच्चों और स्टाफ सदस्यों को स्कूल-कैलेन्डर, उपहार व मिठाईयां बान्टकर शुभकामनाएं दीं।