Tuesday, October 29, 2024

दीपावली के उपलक्ष्य पर आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर (मठोली) में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 29 अक्तूबर 2024
दीपावली की छुट्टियों से पूर्व मंगलबार को आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर (मठोली) में दीपावली का पावन-पर्व  बड़े ही हर्षोउल्लास और धूमधाम से मनाया गया।
इस उपलक्ष्य पर कक्षा नवमी व दसवीं के छात्रों में इन्टर हाऊस वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता करवाई ग​ई। जिसमें स्कूल के चार सदनों एक्सीलैन्ट, ब्रीलिएन्ट, जीनियस व मैक्रोमाइन्ड के छात्रों ने भाग लिया। वाॅलीबाॅल के फाईनल मैच में मैक्रोमाइंड हाऊस के छात्रों ने एक्सीलैंट हाऊस के छात्रों को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की।
मैक्रोमाइंड हाऊस के छात्रों मनप्रीत, साहिल, शिवम, आदित्य, आर्यन व आयुष ने इस दौरान उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की दूसरी प्रतियोगिता कक्षा नर्सरी से यू.के.जी.के बीच आयोजित फ़ैंसी-ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से अनाया, हरिका, अंशिका, केविन, विहांश व रिषभ, एल.के .जी.-ए से श्रीयांशी, प्रांशी, लवीश, अरुण व सार्थक, एल.के.जी.-बी से अहाना, दित्या, रेचल, दिव्यांश व रोनित, यू.के.जी.-ए से सोनाक्षी, यशिका, अक्षिता, आदव्य व अव्यांश, यू.के.जी.- बी से सिया, आरुषि, अखिल, ईथन व दिवांश ने फ़ैंसी-ड्रेस प्रतियोगिता में अपनी -2 कक्षाओं में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डांस प्रतियोगिता में कक्षा पहली से सातवीं तक के सभी छात्रों की कक्षावार डांस-प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें कक्षा पहली से युविका, शनाया, प्रियांशी, आरुषि, मानव्य, नक्ष व राघव, दूसरी से गरिमा, सीरत व आयुष, तीसरी से आनवी, अनाहिता, पूर्वी, अलंकृत, रेहांश व समर्थ, चौथी -ए से रुविका, कृतिका,नक्षिता व राघव, चौथी-बी से अहाना, गुरलीन, श्रुति, अंशिका व अनुज, पाँचवीं से दिशिता व नक्ष, छठी से मानवी, अंशिका व रूपम, सातवीं से हरप्रीत व अर्शदीप ने अपनी -2 कक्षाओं में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तत्पश्चात चार सदनों के बीच रंगोली प्रतियोगिता करवाई ग​ई। जिसमें कक्षा चौथी से सातवीं तक के बच्चों को जूनियर वर्ग और कक्षा आठवीं से दसवीं तक के बच्चों को सीनियर वर्ग में बांटा गया था। जूनियर वर्ग में जीनियस हाऊस के बच्चों प्रद्युम, कृति, अरनव, सेजल, कविश, सेजल, अंशिका, निखिल, काव्य, मीनल व ईशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं सीनियर वर्ग में मैक्रोमाइंड-हाऊस के छात्रों सरणजीत, सोनाली, दिव्यांशी, सुमित, सिमरन, अक्षरा, अंशिका, अंजलि व कारुवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल अध्यापकों कीर्ति, रूपाली, नीकिता, अनुपमा, ललिता, सुमन, गुलशन, सुचेता, आस्था, सिमरन, सरला, दीपिका, वन्दना, रीना, मधु, लीना, अदिति व राजेश का विशेष योगदान रहा। 
कार्यक्रम के आख़िर में स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने सभी को धनतेरस, दीपावली, भेया-दूज, गोवर्धन-पूजा व विश्वकर्मा-दिवस के इन पावन एवं पवित्र त्यौहारों की बधाई एवं शुभकामनाएं दी व सभी बच्चों और स्टाफ सदस्यों को स्कूल-कैलेन्डर, उपहार व मिठाईयां बान्टकर शुभकामनाएं दीं। 

Thursday, October 24, 2024

14वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल बनी विजेता

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 24 अक्तूबर 2024   

गुरुवार 24 अक्तूबर को एनडीआरएफ नॉर्थ जोन के अंतर वाहिनी वालीबाल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024 का समापन समारोह 14वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल जसूर (नूरपुर) कैंप के प्रांगण में आयोजित किया गया । इस उपलक्ष पर मुख्य अतिथि श्री अशोक रतन (भारतीय पुलिस सेवा पुलिस) पुलिस अध्यक्ष नूरपुर, गेस्ट ऑफ ओनर गुरसीमर सिंह (भारतीय प्रशासनिक सेवा) उप मंडल अधिकारी नूरपुर, बलजिन्दर सिंह कमांडेंट, 14वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, रजनीश शर्मा, द्वितीय कमान, अधिकारीगण अधीनस्थ अधिकारीगण, वालीबाल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने आए एनडीआरएफ नॉर्थ जोन के अधीन 07वीं वाहिनी 13वीं वाहिनी 14वीं एवं 15वीं वाहिनियों के प्रतिभागी मौजूद रहे।
एनडीआरएफ मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष हर जोन के अंतर वाहिनी स्पोर्ट्स कंपटीशन आयोजित किए जाते हैं । इसके उपरांत प्रत्येक जोन से विजेता टीम इंटर जोनल कंपटीशन के लिए चयनित की जाती है । इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य रेस्क्यूर को आपदा सेवा के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखना है । इसी के अंतर्गत दिनांक 21 अक्तूबर से 24अक्तूबर तक 14वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा एनडीआरएफ नॉर्थ जोन की वाहिनियों के लिए अंतर वाहिनी वालीबाल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस मौके पर श्री बलजिन्दर सिंह, कमांडेंट 14वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा उपस्थित जनों को संबोधित भी किया गया।
दोनों प्रतियोगिता में 14वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल विजेता टीम रही । मुख्य अतिथि व गेस्ट ऑफ ऑनर द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर सिपाही शनि कुमार तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर सिपाही गुरपाल सिंह को चुना गया ।
अंत में मुख्य अतिथि श्री अशोक रतन (आईपीएस) एसपी, नूरपुर एवं देहरा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रतियोगिता के विधिवत समापन की घोषणा की गई।


Monday, October 7, 2024

सशस्त्र क्रांति के पहले जननायक वज़ीर राम सिंह पठानिया की प्रतिमा का अनवारण



राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 07 अक्टूबर 2024

राज्यपाल ने किया वज़ीर राम सिंह पठानिया की प्रतिमा का अनवारण

सशस्त्र क्रांति के पहले जननायक थे वज़ीर राम सिंह पठानियाः शुक्ल
राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि वजीर राम सिंह पठानिया ने भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ पहले संगठित सशस्त्र विद्रोह का नेतृत्व कर लोगों को ब्रिटिश सेना के खिलाफ खड़ा होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उनकी विरासत हमारे दिलों और दिमागों में हमेशा ज़िंदा रहेगी।
राज्यपाल आज यहां कांगड़ा जिले के नूरपुर उपमण्डल में महानायक वज़ीर राम सिंह पठानिया की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि वज़ीर राम सिंह पठानिया एक महान स्वतंत्रता सेनानी, सशस्त्र क्रांति के जननायक थे, जिनका नाम इतिहास के पन्नों में साहस, देशभक्ति और दृढ़ संकल्प के प्रतीक के रूप में अंकित है। उन्होंने कहा, ‘‘आज, हम न केवल उनके असाधारण जीवन को श्रद्धांजलि देने के लिए बल्कि उनकी विरासत को पुनर्जीवित करने के लिए भी एकत्र हुए हैं, जो पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी हुई है।’’
श्री शुक्ल ने कहा कि वजीर राम सिंह पठानिया एक बहादुर योद्धा से कहीं बढ़कर थे। उन्होंने भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ पहले संगठित सशस्त्र विद्रोह का नेतृत्व किया। 1857 के विद्रोह से बहुत पहले, वर्ष 1848 में, उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों में विद्रोह का नेतृत्व किया और लोगों को ब्रिटिश सेना के खिलाफ खड़ा होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शाहपुर में उनकी लड़ाई उनकी सैन्य कुशलता और अपने लोगों के लिए स्वतंत्रता की उनकी अथक खोज का प्रमाण है। 
उन्होंने मुट्ठी भर साथियों के साथ अंग्रेजी साम्राज्य की नींव हिलाकर रख दी थी।
राज्यपाल ने कहा कि अंग्रेजों ने षड्यंत्र कर वज़ीर राम सिंह पठानिया को गिरफ्तार किया और आजीवन कारावास की सजा सुनाकर कालापानी भेज दिया। उसके बाद उन्हें रंगून भेजा गया और उन पर काफी अत्याचार किए गये। 11 नवंबर 1849 को मात्र 24 साल की उम्र में वह वीरगति को प्राप्त हो गए। उन्होंने कहा कि उनका और उनके साथियों का बलिदान हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम की आधारशिला है। उन्होंने बाद के आंदोलनों की नींव रखी, जिसके कारण अंततः भारत को स्वतंत्रता मिली। 
उन्होंने कहा कि वजीर राम सिंह पठानिया की जीवन कहानी हमें न्याय, स्वतंत्रता और इस महान राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक के कल्याण के लिए प्रयास करने का आग्रह करती है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के पहले स्वतंत्रता सेनानी और सशस्त्र क्रांति के नेता के रूप में, उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
राज्यपाल ने कहा, ‘‘यह प्रतिमा न केवल हमें प्रेरित करेगी बल्कि वज़ीर राम सिंह पठानिया की अदम्य भावना का प्रमाण भी बनेगी। उनकी विरासत हमारे दिलों और दिमागों में हमेशा ज़िंदा रहेगी, और उनकी कहानी हमारे महान राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि में योगदान देने के लिए कई और लोगों को प्रेरित करती रहेगी’’
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त किए।
इससे पूर्व, कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं भारतीय तट रक्षक बल के पूर्व महानिदेशक वीरेन्द्र सिंह पठानिया ने राज्यपाल का स्वागत किया।
सांसद राजीव भारद्वाज एवं इंदु गोस्वामी, विधायक रणवीर सिंह निक्का, हंसराज और जनक राज, वजीर राम सिंह पठानिया स्मारक समिति के अध्यक्ष वीर सिंह, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया, पूर्व सांसद किशन कपूर, पूर्व विधायक रीता धीमान, पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Friday, October 4, 2024

नूरपुर: अब 10 अक्तूबर को नहीं- जानिए कब होंगे आंगनबाड़ी पदों के लिए साक्षात्कार

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 4 अक्तूबर 2024 

बाल विकास परियोजना नूरपुर के तहत विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के पदों के लिए साक्षात्कार की तिथि में बदलाव किया गया है।
कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीत कुमार ने बताया कि पहले ये साक्षात्कार 10 अक्तूबर को सुबह 10 बजे निर्धारित किए गए थे, लेकिन अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों से इनकी तिथि अब 14 अक्तूबर कर दी गई है।
उन्होंने सभी आवेदक महिलाओं से साक्षात्कार के लिए 14 अक्तूबर को सुबह 10 बजे उपमंडलाधिकारी (न.) नूरपुर के कार्यालय में उपस्थित होने की अपील की है।