गुरुवार 24 अक्तूबर को एनडीआरएफ नॉर्थ जोन के अंतर वाहिनी वालीबाल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024 का समापन समारोह 14वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल जसूर (नूरपुर) कैंप के प्रांगण में आयोजित किया गया । इस उपलक्ष पर मुख्य अतिथि श्री अशोक रतन (भारतीय पुलिस सेवा पुलिस) पुलिस अध्यक्ष नूरपुर, गेस्ट ऑफ ओनर गुरसीमर सिंह (भारतीय प्रशासनिक सेवा) उप मंडल अधिकारी नूरपुर, बलजिन्दर सिंह कमांडेंट, 14वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, रजनीश शर्मा, द्वितीय कमान, अधिकारीगण अधीनस्थ अधिकारीगण, वालीबाल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने आए एनडीआरएफ नॉर्थ जोन के अधीन 07वीं वाहिनी 13वीं वाहिनी 14वीं एवं 15वीं वाहिनियों के प्रतिभागी मौजूद रहे।
एनडीआरएफ मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष हर जोन के अंतर वाहिनी स्पोर्ट्स कंपटीशन आयोजित किए जाते हैं । इसके उपरांत प्रत्येक जोन से विजेता टीम इंटर जोनल कंपटीशन के लिए चयनित की जाती है । इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य रेस्क्यूर को आपदा सेवा के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखना है । इसी के अंतर्गत दिनांक 21 अक्तूबर से 24अक्तूबर तक 14वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा एनडीआरएफ नॉर्थ जोन की वाहिनियों के लिए अंतर वाहिनी वालीबाल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस मौके पर श्री बलजिन्दर सिंह, कमांडेंट 14वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा उपस्थित जनों को संबोधित भी किया गया।
दोनों प्रतियोगिता में 14वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल विजेता टीम रही । मुख्य अतिथि व गेस्ट ऑफ ऑनर द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर सिपाही शनि कुमार तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर सिपाही गुरपाल सिंह को चुना गया ।
अंत में मुख्य अतिथि श्री अशोक रतन (आईपीएस) एसपी, नूरपुर एवं देहरा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रतियोगिता के विधिवत समापन की घोषणा की गई।
No comments:
Post a Comment