![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhq6nQQsqY6pUw8eYd4PO9abTuE7Xf_6HgSe4m_SlbmOT_iLn81YMQlG_JB-1K3_CXmH-dowxdUjEb0KrcE70S1l4baDymFMEwwMqJ391-y-IkxZ4nPsZitQ7HX1TpsxWMaUjWzMsS1LNxPQlLA__xuKRnwHy15Cujdzb6I-adKavVTABhx0JmtezGlFiM/w640-h426/anganwadi-centre.png)
बाल विकास परियोजना नूरपुर के तहत विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के पदों के लिए साक्षात्कार की तिथि में बदलाव किया गया है।
कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीत कुमार ने बताया कि पहले ये साक्षात्कार 10 अक्तूबर को सुबह 10 बजे निर्धारित किए गए थे, लेकिन अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों से इनकी तिथि अब 14 अक्तूबर कर दी गई है।
उन्होंने सभी आवेदक महिलाओं से साक्षात्कार के लिए 14 अक्तूबर को सुबह 10 बजे उपमंडलाधिकारी (न.) नूरपुर के कार्यालय में उपस्थित होने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment