विकास खंड नूरपुर की ग्राम पंचायत ग्योरा में प्रगतिशील किसानों के लिए इफको काँगड़ा की ओर से "किसान दिवस" एवं "नीम वृक्षारोपण" कार्यक्रम का आयोजन बीरवार को किया गया। इस अवसर पर लगभग 60 किसान उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस आयोजन में इफको के प्रतिनिधि कर्ण ओबरॉय, कृषि विभाग नूरपुर के विषय विशेषज्ञ डॉ. शैलेश सूद, सहकारी सभा के प्रधान कर्ण सेन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सेन, तथा इफको के क्षेत्रीय अधिकारी श्रेय सूद और परविंदर सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए श्री श्रेय सूद ने कृषि में उन्नत तकनीकों के उपयोग पर बल दिया और नैनो यूरिया लिक्विड प्लस, नैनो डीएपी, और सागरिका जैसे उत्पादों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इन उत्पादों के माध्यम से न केवल फसल की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि किसानों की लागत में भी कमी आएगी, जिससे दीर्घकालिक रूप से आर्थिक लाभ सुनिश्चित किया जा सकेगा।
विशेष रूप से यह बताया गया कि इफको का नैनो डीएपी, जो नैनो टेक्नोलॉजी से बना तरल उर्वरक है, किसानों को केवल 600 रुपये में उनकी सहकारी समिति से प्राप्त हो सकेगा। यह उत्पाद पारंपरिक NPK/DAP की तुलना में अधिक प्रभावी है और इसका उपयोग बीज/जड़ उपचार तथा पत्तियों पर छिड़काव के रूप में किया जा सकता है।
ग्राम के प्रगतिशील किसान मुकेश सेन ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इन घुलनशील खादों के प्रयोग से फसल उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
इस मौके पर कृषि विभाग के डॉ. शैलेश सूद ने किसानों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सोलर बाढ़बंदी, और प्राकृतिक खेती इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना और यथासंभव समाधान सुझाए।
कार्यक्रम का समापन नीम के पौधों के रोपण के साथ हुआ। अतिथियों ने स्वयं पौधारोपण किया और किसानों को भी नीम के पौधे वितरित किए गए, जिससे पर्यावरणीय जागरूकता को भी बल मिला।
No comments:
Post a Comment