Friday, August 1, 2025

मठोली शिव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियाँ जोरों पर, शोभायात्रा सहित होंगे कई आयोजन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 01 अगस्त 2025
जसूर के समीपवर्ती प्राचीन शिव मंदिर मठोली में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को भव्य रूप में मनाने की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को मंदिर समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति अध्यक्ष महेन्द्र डडवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें 16 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
समिति अध्यक्ष डडवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे जसूर स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर से मठोली शिव मंदिर तक एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में बैंड-बाजों के साथ भव्य झांकियाँ एवं नगर कीर्तन विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। यात्रा के मंदिर परिसर में शाम 4 बजे पहुँचने की संभावना है।
महोत्सव की संध्या को वृंदावन से पधारे संत चेतन श्रीवास्तव श्रीकृष्ण लीला पर आधारित संगीतमयी प्रवचन प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद रात 9 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक वृंदावन की प्रसिद्ध हर्ष रासलीला मंडली भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला का मंचन करेगी।
डडवाल ने समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
बैठक में मंदिर महंत बिट्टू नाथ सहित समिति सदस्य संदेश डडवाल, गणदीप पम्मू, हरनाम धालीवाल, रवि नैयर, विशाल शर्मा, सुशील मिंटू, नीटू शर्मा, मुकेश शर्मा, अंकुर शर्मा, संजू बाबा, राजन शर्मा, विक्रम पठानिया, राकेश शर्मा, हर्ष शर्मा, आरु शर्मा, रजिंद्र शर्मा और लाडी समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment