Saturday, October 30, 2021

जसूर में एक युवक से 6.29 ग्राम चिट्टा बरामद: मामला दर्ज

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 30 अक्तूबर 2021 
प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत एक युवक से चिट्टा बरामद करने के सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारिक कस्वा जसूर में एक नाके के दौरान जब पुलिस ने एक युवक को रोक कर शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो युवक से 6.29 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने कस्वा जसूर में नाके के दौरान अरुण गुप्ता उर्फ लवली पुत्र तरसेम लाल गुप्ता गांव नागाबाड़ी से 6.29 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शर्मा ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी यूँ ही जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अवैध नशे का कारोवार करने  वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा। 

No comments:

Post a Comment