Friday, September 30, 2022

अजय महान की "आइडिया 10 लाख का" मुहीम से बॉलीवुड कलाकार भी जुड़ने लगे

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 29 सितम्बर 2022
नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन द्वारा शुरू की गई "आइडिया 10 लाख का" मुहीम के साथ बॉलीवुड अभिनेता राजेंद्रनाथ ज़ुत्शी भी जुड़ गए हैं। राजनेद्रनाथ ज़ुत्शी ने अजय महाजन के अभियान की भरपूर सराहना की है। उल्लेखनीय है कि राज जुत्शी मशहूर फिल्मों जैसे कयामत से कयामत तक, माचिस, लगान, स्लमडॉग मिलिनेयर इत्यादि का हिस्सा रहे हैं। राज जुत्शी ने कहा कि "हिमाचल और बॉलीवुड का घनिष्ट रिश्ता रहा है"। उन्होंने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह मुहीम रोजगार सृजन के अवसर उन क्षेत्रों में पैदा करने का उद्द्येश रखती है जिसमे कि लोग स्वयं कुछ करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा के अजय महाजन नूरपुर में एक फिल्म इंस्टीट्यूट के जरिए फिल्म लाइन में नए अवसर भी प्रदान करने की तैयारी में जुटे हुए हैं।  राज ज़ुत्शी एक बड़े कलाकार हैं जिन्होंने "आइडिया 10 लाख का" से जुड़ने पे उत्साह व्यक्त किया।
अजय महाजन की इस मुहीम के साथ जुड़ने वाले राज ज़ुत्शी चौथे जज हैं। उनसे पहले बड़े उद्योगपति जैसे लंडन से दिवाकर सिंह, सिंधी स्वीट्स के मालिक अभिषेक बजाज, उद्योगपति अमरजीत सिंह बेदी भी शामिल हो चुके हैं।
"आइडिया 10 लाख का", मुहीम में नूरपुर के लोगों और नूरपुर के युवाओं का बढ़ चढ़ के हिस्सेदारी नजर आ रही है। अपने वीडियो और लिखित बिजनेस आइडिया के जरिए नूरपुर के वासी एवं नूरपुर का युवा रोजगार सृजन में भागीदार बन रहा है।
अजय महाजन की इस नई मुहीम को खासकर युवा के बीच भरपूर सहयोग मिल रहा है। नूरपुर के युवा अपने बिजनेस आइडिया वीडियो के तौर पे एवं लिखित रूप से लगातार सांझा कर रहे हैं।
"आइडिया 10 लाख का" के जरिए नूरपुर के वासी अपने बिजनेस आइडिया के लिंक को "www.nurpurkaajay.in" पर शेयर कर सकते हैं।

Thursday, September 29, 2022

नूरपुर में विद्युत कार्यों पर 11 करोड़ रुपए खर्च: राकेश पठानिया

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 29 सितम्बर 2022
नूरपुर में विद्युत कार्यों पर पौने पांच वर्षों में 11 करोड़ रुपए खर्च: राकेश पठानिया
खज्जन पंचायत में अढ़ाई करोड़ रुपए से बने दो पुलों का किया लोकार्पण
भड़वार में शीघ्र स्थापित किया जाएगा नया सब स्टेशन
बिजली सुधार कार्यों पर खर्च होंगे 10 करोड़ रुपए

वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने वीरवार को नूरपुर में बिजली बोर्ड के परिचालन वृत कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। इसके पश्चात खज्जन पंचायत में दब्बड़ गांव को जोड़ने जब्बड़ खड्ड पर अढ़ाई करोड़ रुपए से बनाये गए दो पुलों का लोकार्पण किया। इस मौके पर नॉर्थ जोन परिचालन वृत के मुख्य अभियंता अजय गौतम तथा परिचालन वृत नूरपुर के अधीक्षण अभियंता ज़फर इकवाल, जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वन मंत्री ने बताया कि नूरपुर में इस कार्यालय के खुलने से नूरपुर, इंदौरा के साथ-साथ ज्वाली तथा फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि नूरपुर में विद्युत कार्यों पर पौने पांच वर्षों में 11 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त भड़वार में शीघ्र ही लगभग 7 करोड़ रुपए की राशि से 33/11 केवी सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा जिससे क्षेत्र की 15 पंचायतों के उपभोक्ताओं को कम वोल्टेज की समस्या से निज़ात मिलेगी।
उन्होंने बताया कि गांवों में कम वोल्टेज की समस्या के दृष्टिगत इस अवधि में विधानसभा क्षेत्र में 51 नए ट्रांसफॉर्मर स्थापित किये गए हैं ।इसके अतिरिक्त 53 किलोमीटर एलटी तथा 23 किलोमीटर एचटी लाइनें बिछाई गई हैं। जबकि विद्युत लाइनों के विस्तारीकरण तथा सुधार पर लगभग 10 करोड़ रुपए व्यय किये गए हैं।
राकेश पठानिया ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 125 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने से विधानसभा क्षेत्र के 14 हज़ार उपभोक्ताओं को जीरो बिल आया है। जिससे उपभोक्ताओं को 68 लाख रुपए का लाभ पहुंचा है।
उन्होंने बताया कि आज़ादी के 75 वर्षों के बाद भी बरसात के दिनों में खज्जनगांव के लोगों का सम्पर्क शहर से कट जाता था। उन्होंने बताया कि यह पुल नौ माह के रिकॉर्ड समय में बन कर तैयार हुआ है तथा यह क्षेत्र अब विकास की मुख्यधारा से जुड़ गया है। उन्होंने बताया कि इसी पंचायत के हार गांव के लिए 3 करोड़ रुपए से बनने वाले पुल की नाबार्ड से सैदान्तिक मंजूरी मिल चुकी है जिस पर कार्य शीघ्र ही युद्धस्तर पर शुरू कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, बीडीओ श्याम सिंह, बिजली बोर्ड नूरपुर के अधिशासी अभियंता पीसी चंदेल, फतेहपुर के अधिशासी अभियंता केडी शर्मा, ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष रशपाल पठानिया, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा, पार्षद प्रवेश कुमार, प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया, एसटी मोर्चा अध्यक्ष अमित शर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष केवल सिंह, भाजपा नेता सिकंदर राणा, केडी हिमाचली, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र चौधरी, खज्जन पंचायत के उप प्रधान रोहित पठानिया, बिजली बोर्ड, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित पंचायत प्रतिनिधि तथा अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Thursday, September 22, 2022

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय: खाद्य तेलों पर अनुदान दोगुना

समाचार हिमाचल 22 सितम्बर 2022
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में बीरवार को प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए हिमाचल प्रदेश आरम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना-2022 को स्वीकृति प्रदान की गई। योजना के अन्तर्गत छोटे बच्चों का स्वस्थ मानसिक विकास सुनिश्चित करने के दृष्टिगत आरम्भिक वर्षों में उनके मस्तिष्क की उचित देखभाल एवं प्रोत्साहन की परिकल्पना की गई है। योजना के अन्तर्गत सामाजिक-आर्थिक रूप से सुविधाओं से वंचित जिलों और क्षेत्रों को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा भर्ती के लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियम तैयार किए जाएंगे और जब तक आरएण्डपी नियमों को अन्तिम रूप प्रदान नहीं किया जाता तब तक विभाग हिमाचल प्रदेश राज्य इलैक्ट्रॅनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) के माध्यम से आउटसोर्स पर शिक्षक नियुक्त करेगा। जिन अभ्यर्थियों ने नर्सरी टीचर एजुकेशन/प्री स्कूल एजुकेशन/पूर्व बाल्यकाल शिक्षा कार्यक्रम में एक वर्ष का डिप्लोमा किया है, उन अभ्यर्थियों की योग्यता में मापदण्डों के अनुसार पात्र बनाने के लिए विभाग ब्रिज पाठ्यक्रम तैयार करेगा। इसके अन्तर्गत शिक्षक को प्रतिमाह 9000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
मंत्रिमण्डल ने खाद्य तेलों पर अनुदान दोगुना करने को स्वीकृति प्रदान की। इसके अन्तर्गत सितम्बर, 2022 से मार्च 2023 तक सात महीनों के लिए खाद्य तेल (फोर्टिफाइड सरसों का तेल और फोर्टिफाइड सोया रिफांइड तेल) पर ओटीएनएफएसए लाभार्थियों को 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति लीटर और एनएफएसए के लाभार्थियों को 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति लीटर अनुदान प्रदान किया जाएगा।
बैठक में प्रदेशभर के 499 वन विश्राम गृहों और निरीक्षण कुटीर के उचित रख-रखाव और भोजन प्रबन्ध के लिए वन विभाग में 499 पैरा कुुक और 563 पैरा हैल्पर्ज नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित लगभग 2000 करोड़ रुपये के ‘हिमाचल विद्युत क्षेत्र विकास कार्यक्रम’ की समयबद्ध निगरानी, क्रियान्वयन एवं सत्यापन लिए ऊर्जा निदेशालय में प्रस्तावित पीएमयू प्रतिष्ठान की स्थापना को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में शिक्षा विभाग में कार्यरत जलवाहकों की सेवाओं को नियमित करने का भी निर्णय लिया, जिन्होंने 31 मार्च, 2022 और 30 सितंबर, 2022 तक 11 साल (अंशकालिक जल वाहक और दैनिक वेतनभोगी के रूप में) का सेवाकाल पूर्ण किया है।
बैठक में सोलन जिला के 50 बिस्तर की क्षमता वाले नागरिक अस्पताल धर्मपुर में चिकित्सकों के तीन पद, पैरा मेडिकल स्टाफ के दो पद और नर्सों के छः पद सृजित करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में मण्डी जिला की धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के टॉरखोला में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा आवश्यक पदों के सृजन का निर्णय लिया गया।
बैठक में मण्डी जिला के धर्मपुर क्षेत्र के पपलोग और ग्राम पंचायत टीहरा के सकोह में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा विभिन्न श्रेणियांे के छः पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मण्डी जिला के गोहर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बाड़ा में कृषि बिक्री केन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सोलन जिला के सबाथु में नई उप तहसील खोलने और विभिन्न श्रेणियों के 12 पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
बैठक में शिमला जिला की ठियोग विधानसभा क्षेत्र के मतियाना में नई उप तहसील खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के 12 पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
बैठक में हमीरपुर जिले की बड़सर तहसील के घंगोट में नया पटवार वतृ खोलने को भी मंजूरी दी गई।
मंत्रिमंडल ने शिमला जिले के बलदेयां, बिलासपुर जिले के तलाई और शिमला जिले के कोटी में तीन नई उप तहसीलें खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के 12-12 पदों के सृजन और भरने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में कांगड़ा जिले के नागरिक अस्पताल ज्वाली की क्षमता 50 से बढ़ाकर 100 बिस्तर के अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने और आवश्यक पदों को भरने का भी निर्णय लिया गया।
इसी प्रकार मण्डी जिले के नागरिक अस्पताल गोहर को भी 50 बिस्तरों से स्तरोन्नत कर 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के साथ-साथ आवश्यक पदों के सृजन और भरने को भी मंजूरी दी गई।
मण्डी जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चौक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में मंडी जिले की ग्राम पंचायत सरी के गांव फीहड़, ग्राम पंचायत चौकी के गांव चौकी और ग्राम पंचायत गवैला के गांव छेज में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने मण्डी जिले के गांव स्योह में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।
बैठक में मण्डी जिले की निहरी तहसील के गांव पौड़ाकोठी में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने को मंजूरी दी गई।
मंत्रिमंडल ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत छातर के गांव छातर में नया स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने का निर्णय लिया।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग में दैनिक वेतन भोगी आधार पर चालकों के पांच पदों को भरने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने सिरमौर जिले के ददाहू में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ ही नया खण्ड विकास कार्यालय खोलने को भी मंजूरी दी।
बैठक में कांगड़ा जिले के पशु चिकित्सा अस्पताल इंदौरा को वेटरनरी पॉलीक्लीनिक में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ आवश्यक पदों के सृजन और भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने शिमला जिले के पीरन स्थित पशु औषधालय को विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन एवं भरने के साथ पशु चिकित्सालय में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।
बैठक में शिमला जिले के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के नाला गांव में आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ नया पशु औषधालय खोलने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने मण्डी जिले की संधोल तहसील के कुज्जाबल्ह में विभिन्न श्रेणियों के 26 पदों के सृजन एवं भरने के साथ-साथ नया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में मण्डी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में टिहरा और चोलथरा के बीच एक नया राजकीय बहुतकनीकी संस्थान खोलने और विभिन्न श्रेणियों के 42 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। बी फार्मेसी कोर्स को भी शामिल किया जा सकता है।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिले के कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग का नया मण्डल खोलने और आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में ऊना जिले के बसाल में कृषि विषय वाद् विशेषज्ञ का कार्यालय खोलने और विभिन्न श्रेणियों के छह पदों के सृजन एवं भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश में सड़क एवं अन्य ढांचागत विकास निगम के लिए विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित परियोजनाओं के घटक के अनुसार परिवहन विभाग के सुदृढ़ीकरण के लिए हिमाचल प्रदेश मोटर वाहन प्रशासन की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की, जो सभी नागरिक सेवाओं के लिए वन-स्टॉप सेंटर होगा और नागरिकों के परिवहन संबंधी सभी आवश्यक अनुरोधों जैसे पंजीकरण, लाइसेंस, उत्सर्जन नियंत्रण, वाहन परीक्षण आदि को पूरा करेगा।
बैठक में सोलन जिले के दाड़लाघाट में नया खंड विकास कार्यालय खोलने के साथ-साथ आवश्यक पदों के सृजन और भरने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिले के विकास खण्ड बालीचौकी में कृषि विषय वाद् विशेषज्ञ का कार्यालय खोलने और विभिन्न श्रेणियों के छः पदों के सृजन एवं भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिला के धर्मपुर में अग्निशमन उप केन्द्र खोलने और आवश्यक पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में मण्डी जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तुलाह और घराण में विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने और आवश्यक पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने कुल्लू जिले की राजकीय उच्च पाठशाला खोखण को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय माध्यमिक पाठशाला नगोठी और नरोगी को उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में कांगड़ा जिले की राजकीय उच्च पाठशाला तैहलियां और बैरघाट को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में, राजकीय माध्यमिक पाठशाला चहड़ी तथा बलोल को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने, मण्डी जिले की राजकीय प्राथमिक पाठशाला भलवार, तुंगाधार, रूहमाणी और डगैल को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 40 पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने बिलासपुर जिले के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रानी कोटला, स्वारघाट और टोबा में विज्ञान कक्षाएं शुरू करने तथा आवश्यक पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में कांगड़ा जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुडवा, कांडी धोलरन और ऊपरली कोठियां में वाणिज्य कक्षाएं शुरू करने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए श्री नैना देवी जी में प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड कार्यालय स्वारघाट को विभाजित कर नया प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड कार्यालय बनाने को भी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में सोलन जिला के चण्डी में, कांगड़ा जिला के चढियार, शिमला जिला के जलोग, हमीरपुर जिला के लम्बलू और कांगड़ा जिला के कोटला में नए डिग्री कॉलेज खोलने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में इन नए डिग्री कॉलेजों के सुचारू संचालन के लिए प्रत्येक कॉलेज में 16 पद सृजित कर भरने तथा कॉलेज में बुनियादी ढांचा निर्मित करने के लिए प्रत्येक कॉलेज को पांच करोड़ रुपये का प्रावधान प्रदान करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में बिलासपुर जिले की राजकीय उच्च पाठशाला मलोखर और मरोतन, मण्डी जिला के राजकीय उच्च विद्यालय मोहलू खमराधा, कांगड़ा जिला के राजकीय उच्च विद्यालय जन्दपुर और शिमला जिले के राजकीय उच्च विद्यालय पटगेहड़, मुण्डू, महोग और बन्नी को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में, बिलासपुर जिले की राजकीय माध्यमिक पाठशाला डडोह, मुहेर, मण्डी जिला की राजकीय माध्यमिक पाठशाला उत्रापर, दुहम और समतैहण, शिमला जिले की राजकीय माध्यमिक पाठशाला मतियूर, सोलन जिला की राजकीय माध्यमिक पाठशाला कोटी और घयैण और हमीरपरु जिले की राजकीय माध्यमिक पाठशाला जोल को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने, मण्डी जिला की राजकीय प्राथमिक पाठशाला काशला और शिमला जिले की राजकीय प्राथमिक पाठशाला ददुजा को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने और विभिन्न श्रेणियों के 133 पद सृजित कर भरने की स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने क्षेत्र के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मण्डी जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटाहची और चच्योट में विज्ञान कक्षाएं प्रारम्भ करने का निर्णय लिया।
बैठक में मण्डी जिले की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी और सधोट में विज्ञान और वाणिज्य कक्षाएं आरम्भ करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिला की राजकीय प्राथमिक पाठशाला मन्दोह, सिरमौर जिले की राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाना मोही, कांगड़ा जिला की राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोट को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में हमीरपुर जिला की राजकीय उच्च पाठशाला लुद्दर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला खतरवाड़ तथा नगरोटा गजियां को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 22 पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में बिलासपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोसरियां और सलवाड़ में विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिले की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशााल कुहना में वाणिज्य कक्षाएं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गियोरा में विज्ञान कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेटी में विज्ञान और वाणिज्य कक्षाएं आरम्भ करने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में कांगड़ा जिले के नूरपुर, देहरा और पालमपुर में तथा सिरमौर जिला के पांवटा साहिब, शिमला जिला के रोहड़ू में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय स्थापित करने तथा प्रत्येक न्यायालय में विभिन्न श्रेणियों के 13 पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में मण्डी जिला के राजकीय नर्सिंग कॉलेज नेरचौक में विभिन्न श्रेणियों के पांच पद भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।




Wednesday, September 21, 2022

वन मंत्री राकेश पठानिया ने औन्द में किया नए पटवार वृत व आदर्श विद्यालय का लोकार्पण

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 21 सितम्बर 2022
कहा.....डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में आमजन को मूलभूत सुविधाओं के मिलने से गांव हुए खुशहाल 

वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र की औन्द पंचायत में नए पटवार वृत और राजकीय प्राथमिक पाठशाला औन्द को आदर्श विद्यालय बनाने पर उसका लोकार्पण किया। इस विद्यालय में सुविधाएं बढ़ाने पर 15 लाख रुपए व्यय किये गए हैं।
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गत पौने पांच वर्षों में विधानसभा क्षेत्र में सदवां को उप तहसील बनाने के साथ 6 नए पटवार वृत्त खोले गए हैं । इसके अतिरिक्त 8 नई पंचायतों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि इन पटवार वृतों के खुलने से जहां लोगों को उनके घरद्वार के नजदीक अपने राजस्व संबंधी कार्य करवाने की सहुलियत मिल रही है वहीं नई पंचायतों के गठन से गांवों में विकास कार्यों को और गति मिली है।
उन्होंने औन्द पंचायत में उनके वर्तमान कार्यकाल में करवाये गए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए 3 करोड़ रुपए की लागत से कोपड़ा-औन्द नई स्कीम शुरू की गई है। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन के तहत 39 करोड़ रुपए की लागत से शुरू की गई महत्वाकांक्षी चक्की खड्ड पेयजल योजना से भी इस क्षेत्र को लाभ मिल रहा है। इसके अतिरिक्त खज्जन-जटोली-औन्द रोड़ के न्याड़ नाले पर 1 करोड़ 20 लाख रुपए से पुल का निर्माण किया गया है तथा औन्द से सोआरली रोड़ पर एक करोड़ रुपए व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली की कम वोल्टेज के समस्या से निज़ात दिलाने के लिए एक नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है जबकि पुराने ट्रांसफॉर्मर की क्षमता को भी बढ़ाया गया है।
वन मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में आमजन को बेहतर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा पेयजल, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के मिलने से गांव खुशहाल हुए हैं तथा लोगों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार का कार्यकाल विकास की दृष्टि से सराहनीय व ऐतिहासिक रहा है। प्रदेश सरकार ने विकास के नए-नए आयाम स्थापित किए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने का प्रयास किया है।
राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह संकल्प है कि अंतिम पंक्ति में खड़े हुए नागरिक को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिले और उनका जीवन सरल बन सके।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, सहायक अभियंता देवेंद्र सिंह, ब्लॉक की जेई नीलम कुमारी, पंचायत प्रधान रेणु देवी, उप प्रधान दीपक चंदेल, भाजपा मंडल महामंत्री जोगिंद्र सिंह, ज़िला एसटी मोर्चा अध्यक्ष अमित शर्मा, भाजपा नेता पंकज धीमान, कश्मीर सिंह सहित अन्य गण्यमान्य लोग तथा पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Tuesday, September 20, 2022

जानिए: 21 से 25 तक किस इलाके में रहेगी विद्युत् आपूर्ति बाधित

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 20 सितम्बर 2022
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड उप मंडल सुलयाली के सहायक अभियंता शंकर दयाल ने जानकारी साँझा करते हुए बताया है कि जल जीवन मिशन फीडर के कार्य चलते कुछ इलाकों की विद्युत् आपूर्ति वाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि दिनांक 21/9/2022 से 25/9/2022 तक जल जीवन मिशन फीडर के कार्य चलते सुलयाली फीडर प्रात: 9 बजे से कार्य समाप्ति तक बंद रहा करेगा। इसके अंतर्गत आने वाले गांव लोहारपुरा, देवभराडी, सुलयाली, नेरा इत्यादि प्रभावित रहेंगे। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से निवेदन है कि वे अपना सहयोग दें।

Sunday, September 18, 2022

हिमाचल हाईकोर्ट में क्लर्क, असिस्टेंट, ड्राइवर, चपरासी समेत 400+ पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (HP High Court) ने जूनियर क्लर्क, प्रोटोकॉल अधिकारी, माली ड्राइवर जैसे कई पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। वे उम्मीदवार जो सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, अधिसूचना पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद: 444
ज़रूरी तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 14 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14 अक्टूबर 2022
अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

Saturday, September 17, 2022

SBI Clerk Notification: 5000 से भी अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क कैटेगरी में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट और सेल्स) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। वे उम्मीदवार जो सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, अधिसूचना पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद: 5008
ज़रूरी तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 07 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27 सितंबर 2022

Friday, September 16, 2022

नूरपुर को खेल नगरी के साथ बनाएंगे शिक्षा का हब : राकेश पठानिया

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 16 सितम्बर 2022

युवाओं का भविष्य संवारने के लिए संकल्पबद्ध : राकेश पठानिया

बरंडा को डिग्री कॉलेज की सौगात मिलने पर अभिनंदन समारोह आयोजित
वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि वे नूरपुर विधानसभा क्षेत्र को खेल नगरी के साथ-साथ शिक्षा का हब बनाने के लिए प्रयासरत हैं । ताकि शिक्षा के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में नए-नए मुकाम हासिल कर सकें। यह विचार उन्होंने आज शुक्रवार को बरंडा के लिए राजकीय डिग्री कॉलेज की सौगात की प्रदेश कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर उनके सम्मान में बरंडा में आयोजित अभिनन्दन समारोह में बोलते हुए व्यक्त किये।
वन मंत्री ने कहा कि लोगों से डिग्री कॉलेज खोलने का जो वायदा उन्होंने किया था उसकी सैद्धांतिक मंजूरी दिलाने के साथ उसके आधारभूत ढांचे के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए की पहली किस्त भी जारी करवा दी है।
उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए घरद्वार के नजदीक उच्च शिक्षा के साथ-साथ बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने और उनके भविष्य को संवारने के लिए संकल्पबद्ध हैं।उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए 12 करोड़ रुपए की लागत से इंडोर स्टेडियम का जहां निर्माण किया गया है वहीं साढ़े सात करोड़ रुपए से सिंथेटिक ट्रैक का भी निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 22 करोड़ रुपए से कॉलेज के नए भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसमें आधुनिक किस्म के दो भव्य खेल मैदान बनाए जा रहे हैं।
राकेश पठानिया ने कहा कि इस क्षेत्र में पौने पांच वर्षों में जहां नए शिक्षण संस्थान खोले गए हैं वहीं कई स्कूलों का दर्जा बढ़ाने के साथ नए विषयों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और उच्च शिक्षण संस्थान खोलने के लिए प्रयास करेंगे ताकि युवाओं को घर- द्वार के नजदीक सस्ती दरों पर हायर एजुकेशन उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने सशक्त प्रतिनिधि को चुन कर विधानसभा में भेजा है। उनके प्रयासों तथा मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र से विशेष लगाव के कारण आज प्रदेश मंत्रिमंडल की हर बैठक में विधानसभा क्षेत्र के लिए नई-नई सौगातें यहां की जनता को मिल रही हैं।
पठानिया ने कहा कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए नूरपुर में अलग पुलिस ज़िला बनाया गया है। इसके अतिरिक्त बिजली विभाग का नया वृत कार्यालय खोला गया है, जो इस विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, वन मंत्री की धर्मपत्नी वंदना पठानिया, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा, मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक, प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष दीक्षा पठानिया, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा, जलशक्ति विभाग के एसडीओ अनुराग शर्मा,भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री बबली देवी, ज़िला भाजपा आईटी सैल की प्रभारी अंजली शर्मा, पंचायत उपप्रधान सुरेश कुमार,पूर्व पंचायत प्रधान राजिंद्र सिंह, वार्ड सदस्य ललिता देवी,पूर्ण सिंह, शकुंतला देवी, ग्राम केंद्र अध्यक्ष कैप्टन अरविंदर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

शाम निजि ITI मठोली में दीक्षांत समारोह 17 को

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 16 सितम्बर 2022
शाम निजि आई.टी.आई. जसूर स्थित मठोली में शनिवार 17 सितम्बर को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य ने बताया कि सत्र 2020-22 व 2021-22 में उत्तीर्ण हुए छात्रों को राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र वितरण हेतु इस दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। राजकीय आई.टी.आई. नूरपुर के प्रधानाचार्य दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगें। समारोह में इलैक्ट्रीशियन, फिटर, मकैनिक डीजल एवं कोपा व्यवसायों के सभी उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगें।
\

Thursday, September 15, 2022

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय, नूरपुर: बरण्डा कॉलेज- 5 करोड़ स्वीकृत

(समाचार हिमाचल) 15 सितम्बर 2022 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सिरमौर जिले के गिरीपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए केंद्र सरकार और विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया गया। हाटी समुदाय का यह मुद्दा वर्ष 1967 से लंबित था।
मंत्रिमंडल ने 12 वर्ष की निरंतर सेवा पूर्ण कर चुके अंशकालिक पंचायत चौकीदारों को दैनिक वेतनभोगी पंचायत कर्मचारी बनाने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर के सम्मान में हर जिले में एक कॉलेज के पुस्तकालय का नाम बदलकर डॉ. भीम राव अम्बेडकर जिला पुस्तकालय करने का निर्णय लिया।
बैठक में मण्डी जिले की अस्थायी पुलिस चौकी लड़भड़ोल को पुलिस थाने के रूप में स्तरोन्नत करने और विभिन्न श्रेणियों के 8 पद सृजित करने तथा इन्हें भरने को मंजूरी प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने मण्डी जिले की पुलिस चौकी पंडोह को भी पुलिस थाने में स्तरोन्नत कर इसमें विभिन्न श्रेणियों के 8 पद सृजित करने तथा इन्हें भरने को मंजूरी प्रदान की।
बैठक में शिमला जिले के सुन्नी में नया उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कार्यालय खोलने को भी स्वीकृति दी गई।
मंत्रिमंडल ने सोलन जिला के रामशहर में नया खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय खोलने और विभिन्न श्रेणियों के 14 पदों के सृजन व भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने शिमला जिले के नेरवा के गांव लखावटी में फल आधारित वाइनरी प्लांट स्थापित करने के लिए मैसर्स साइडर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में आशय पत्र जारी करने का निर्णय लिया।
इसके अलावा फल आधारित वाइनरी प्लांट स्थापित करने के लिए मैसर्स हिमाचल नेक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड यूनिट नंबर 2 प्लाट नंबर-1 औद्योगिक क्षेत्र बनालगी तहसील कसौली, जिला सोलन के पक्ष में आशय पत्र जारी करने के लिए भी मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की।
बैठक में जिला चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र के शैक्षणिक खंड कल्हैल के अंतर्गत ग्राम पंचायत चांजू के गांव भटियोटा, इसी खंड की ग्राम पंचायत ससौरगढ़ के गांव बुरिल्ला और चुराह विधानसभा क्षेत्र के ही शैक्षणिक खंड कियाणी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुठेड़ के गांव खंडीरका में प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने जिला कुल्लू के शिक्षा खण्ड बंजार की ग्राम पंचायत गोपालपुर गांव कंडी में भी नया प्राथमिक विद्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में सिरमौर जिला के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा खंड सतौन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत शिवा के गांव सुनोग और ग्राम पंचायत बेहला के गांव बेहला में प्राथमिक विद्यालय फिर से खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में जिला मण्डी के शिक्षा खण्ड सराज-दो की ग्राम पंचायत खणी के भलियारी में नया प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला कुल्लू के शिक्षा खंड बंजार के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मशियार के सरूट में नया प्राथमिक विद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने सिरमौर जिला की शिलाई विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा खण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत रास्त के गांव गवाह-बाड़ी में नया प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय लिया।
बैठक में जिला कांगड़ा की नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में पशु औषधालय सुलियाली और पशु औषधालय खैरियां को पशु अस्पतालों में स्तरोन्नत करने और इनके संचालन के लिए प्रत्येक अस्पताल के लिए तीन पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला कांगड़ा के जाच्छ में नया पशु चिकित्सालय खोलने का भी निर्णय लिया गया, जिसके लिए विभिन्न श्रेणियों के पांच पद भरे जाएंगे।
मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के जंजैहली में नया वन मण्डल (वन्यजीव) खोलने और विभिन्न श्रेणियों के आवश्यक पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला बिलासपुर के कपाहड़ा में लोक निर्माण विभाग का नया उपमण्डल तथा नया अनुभाग खोलने और इसके संचालन के लिए आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त उप मण्डल घुमारवीं के अंतर्गत भगेड़ में नया लोक निर्माण विभाग का अनुभाग सृजित करने को भी मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में मंडी जिला के पधर और धर्मपुर में सिविल जज के नए न्यायालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई। न्यायालयों के लिए विभिन्न श्रेणियों के 13 पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला बिलासपुर में नवनिर्मित थाना ब्रह्मपुखर के लिए विभिन्न श्रेणियों के 13 पद सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में मादक पदार्थों (ड्रग्ज) के दुरुपयोग को नियंत्रित करने के लिए राज्य निधि की स्थापना करने का भी निर्णय लिया। इस निधि की स्थापना का उद्देश्य सरकार/स्वैच्छिक/अन्य संगठनों और संस्थानों के माध्यम से नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के अवैध व्यापार, इनके दुरूपयोग के प्रति जागरूकता पैदा करना, नशा करने वालों की पहचान, परामर्श, उपचार और पुनर्वास करना है।
मंत्रिमण्डल ने राज्य के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के 10 कार्यालयों में अधीक्षक ग्रेड-एक के 10 पद सृजित करने का निर्णय लिया।
बैठक में समरहिल शिमला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन एवं भरने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में सोलन जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुबाथू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने तथा दो पद सृजित करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने जिला हमीरपुर के कराहा में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने की स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में हमीरपुर जिला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरेड़ी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने के साथ आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने की मंजूरी प्रदान की।
बैठक में सोलन जिला की ग्राम पंचायत जाडली में नया स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने एवं आवश्यक पदों के सृजन तथा भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने जिला शिमला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मतियाना को 30 बिस्तर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने एवं विभिन्न श्रेणियों के 10 पदों के सृजन एवं भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में नागरिक अस्पताल ठियोग की बिस्तर क्षमता 150 से बढ़ाकर 200 करने एवं आवश्यक पदों के सृजन और भरने को भी मंजूरी प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत जड्डू कुलजियार के अन्तर्गत ठठल-जंगल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने एवं आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला कांगड़ा की उप तहसील पंचरुखी की ग्राम पंचायत टिक्कर के गांव टिक्कर में नया स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने तथा आवश्यक पदों के सृजन और भरने को मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में मण्डी जिले के बालीचौकी में नया स्वास्थ्य खण्ड खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के छह पदों के सृजन एवं भरने की स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के बरण्डा में नया राजकीय महाविद्यालय खोलने एवं इसके बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिला के जोगिन्द्रनगर क्षेत्र के ग्राम पंजालग में अटल आदर्श विद्यालय खोलने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने निजी क्षेत्र द्वारा संचालित सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय चम्बा का राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, चंबा के रूप में अधिग्रहण करने तथा इस महाविद्यालय में अन्य संस्कृत महाविद्यालयों की तर्ज पर विभिन्न पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
बैठक में शिमला जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में पशु चिकित्सा औषधालयों दंसा और खोलीघाट को पशु चिकित्सालयों के रूप में स्तरोन्नत करने तथा इन अस्पतालों के लिए तीन-तीन पदों के सृजन और भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिले में उपतहसील कलोल के तहत मालरों में नया पटवार वृत्त खोलने को मंजूरी प्रदान की।
बैठक में जिला किन्नौर की निचार तहसील के अंतर्गत कटगांव में नया कानूनगो वृत्त खोलने को स्वीकृति दी गई।
बैठक में जिला शिमला की कुमारसैन तहसील के अंतर्गत बड़ागांव में नई उप तहसील खोलने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों के सृजन एवं भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में जिला मण्डी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थुनाग की क्षमता बढ़ाकर 50 बिस्तर करने और विभिन्न श्रेणियों के 30 पद सृजित कर भरने को मंजूरी प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने बाह्य सहायता प्राप्त, हिमाचल प्रदेश के पांच शहरों मनाली, पालमपुर, बिलासपुर, नाहन और करसोग को पानी और स्वच्छता सुविधाएं प्रदान करने के लिए एजेन्स फ्रैंकेज डी डवेल्पमेंट (एएफडी) द्वारा वित्त पोषित परियोजना और इसका परियोजना समझौता हस्ताक्षरित करने के लिए प्राधिकरण को भी मंजूरी प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने जिला सिरमौर के राजकीय माध्यमिक पाठशाला सूरजपुर का नाम बदलकर शहीद शेर सिंह राजकीय माध्यमिक पाठशाला सूरजपुर और राजकीय माध्यमिक पाठशाला भेड़ेवाला का नाम शहीद बलवीर सिंह राजकीय माध्यमिक पाठशाला भेड़ेवाला करने का भी निर्णय लिया।
बैठक में जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुडलखड़क का नाम बदलकर कर शहीद श्री प्रशांत ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुडलखडक करने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र की राजकीय माध्यमिक पाठशाला देवका, नालका व कोडेवाला को राजकीय उच्च विद्यालयों में स्तरोन्नत करने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के 21 पद सृजित कर भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में कांगड़ा जिला के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की राजकीय उच्च पाठशाला धनाग को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और राजकीय माध्यमिक पाठशाला पंजाला को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने के साथ ही आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने जिला सिरमौर की तहसील राजगढ़ स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोटि पधोग में डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर के ट्रेड को कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट और मल्टीमीडिया एनिमेशन एवं स्पेशल इफेक्ट्स के ट्रेड को इलेक्ट्रीशियन के ट्रेड में पद सहित परिवर्तित करने का निर्णय लिया।
\